इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की एक छात्रा का शव उसके हॉस्टल रूम से बरामद हुआ। शव मिलते ही पूरे संस्थान में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को हुई इस घटना को पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि वह मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित छात्रा की पहचान 19 वर्षीय फातिमा लतीफ के रूप में हुई है। फातिमा ह्यूमैनिटीज मास्टर डिग्री में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि कम अंक आना भी आत्महत्या की वजह हो सकती है। गौरतलब है कि दिसंबर 2018 के बाद से अब तक आईआईटी मद्रास में आत्महत्या की यह पांचवीं वारदात है।
आईआईटी मद्रास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “बेहद पीड़ा और दुख के साथ IIT मद्रास को यह सूचित करना पड़ रहा है कि पिछली रात (8 नवंबर) मानविकी और सामाजिक विज्ञान के प्रथम वर्ष की छात्रा का निधन हो गया। IIT मद्रास की फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। यह वास्तव में संस्थान और परिवार के लिए एक कभी पूरी नहीं होने वाली क्षति है। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।”
गौरतलब है कि फातिमा आईआईटी कैंपस के सरयू हॉस्टल में रह रही थी। फातिमा जब काफी वक्त से अपने हॉस्टल से बाहर नहीं निकली तब उसके दोस्त कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए। वहां उन्होंने देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ था।