IIT Khargpur News: आईआईटी खड़गपुर परिसर में शनिवार को रिसर्च डिपार्टमेंट के एक छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हर्ष कुमार पांडे के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 27 साल थी और वह मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला था। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च स्कॉलर था और उसने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से एमटेक की पढ़ाई पूरी की थी।
सूत्रों के अनुसार, हर्ष के पिता की उनसे बात नहीं हो रही पाई तो उन्होंने आईआईटी सुरक्षाकर्मियों से संपर्क किया। अधिकारियों ने पांडे का कमरा अंदर से बंद पाया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने बीआर अंबेडकर हॉल स्थित उनके छात्रावास के कमरे से पांडे का शव बरामद किया।
इस साल आत्महत्या का 5वां मामला
शव को आईआईटी खड़गपुर के बीसी रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांडे को आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया। हर्ष के सुसाइड केस के चलते यह 2025 में आईआईटी खड़गपुर में छात्र आत्महत्या का पांचवां संदिग्ध मामला बन गया है।
पीयूष गोयल के अमेरिका जाने की तारीख आ गई सामने, ट्रेड डील पर होगी बातचीत
इस वर्ष की शुरुआत में इसी तरह की मौतों के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया था।
आत्महत्या के मामले रोकने के लिए उठाए कई कदम
इस बीच, आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने 23 जून को कार्यभार संभालने के बाद छात्रों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए।
छात्रों की आत्महत्या के मामलो को रोकने के लिए मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सेतु ऐप जैसी पहल शुरू की गई। वे 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर छात्रों के साथ मशाल जुलूस में भी शामिल हुए थे।
इसके बावजूद हर्ष की आत्महत्या के केस ने नए सिरे से आईआईटी खड़गपुर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।