आईआईटी दिल्ली में कई स्टूडेंट्स के बीमार पड़ने के कारण एग्जाम स्थगित कर दिए गए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने संस्थान में अचानक गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) प्रकोप के बाद 30 अप्रैल को निर्धारित परीक्षाओं को 8 मई तक के लिए स्थगित कर दिया। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित किया गया।
वहीं, छात्रों ने आरोप लगाया कि सोमवार को लड़कों के छात्रावास में परोसे गए दूषित भोजन या पानी के कारण पेट में फ्लू हुआ, हालांकि इस दावे का आईआईटी के अधिकारियों ने खंडन किया। मंगलवार को रेडिट पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि लड़कों के छात्रावास के लगभग आधे छात्र रात भर में ‘लिट्टी चोखा’ खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए जिसे छात्रावास के मेस में रात के खाने के दौरान परोसा गया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुबह तक वहां अफरा-तफरी मच गई जिसमें स्टूडेंट्स को उल्टी, दस्त, बुखार, ठंड लगना जैसी समस्याएं हुईं।
30 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाएं 8 मई 2025 तक स्थगित
आईआईटी दिल्ली के एसोसिएट डीन (पाठ्यक्रम) की ओर से छात्रों को जारी देर रात के संदेश में कहा गया, “गैस्ट्रो के गंभीर प्रकोप को देखते हुए, हम 30 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाओं को 8 मई 2025 तक के लिए टाल रहे हैं। इस प्रकोप ने यूजी, पीजी, पीएचडी सभी छात्रों को प्रभावित किया है। एक या दो दिन में उन्हें ठीक होने में मदद मिलेगी।”
जानें- आपके शहर में मौसम का हाल
संस्थान ने हालांकि, एक प्रेस बयान में कहा कि, “लड़कों के छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्रों को बाहरी विक्रेता से खरीदी गई मिठाई खाने के बाद ये लक्षण अनुभव हुए।” प्रशासन ने कहा कि सभी प्रभावित छात्रों का संस्थान के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। संस्थान प्रशासन ने कहा, “छात्रों की शारीरिक भलाई सुनिश्चित करने के लिए संस्थान प्रशासन उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।”
स्टूडेंट्स ने IIT-Delhi में साफ-सफाई पर उठाए सवाल
परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं लेकिन कई छात्रों का कहना है कि अब उनकी सबसे बड़ी चिंता बुनियादी स्वास्थ्य और स्वच्छता है। एक छात्र ने पोस्ट किया, “परीक्षाएं बाद में हो सकती हैं। हम बस यह जानना चाहते हैं कि हम जो खा रहे हैं और पी रहे हैं वह सुरक्षित है या नहीं।” रेडिट पर एक छात्र ने अपने मैसेज में लिखा, “मुझे संदेह है कि क्या मुझे मेस के खाने से भी संक्रमण हुआ है। खास तौर पर मेरे फर्श पर पड़े पानी से।” एक छात्र ने कहा, “कोई नहीं जानता कि क्या दूषित हुआ- भोजन? पानी? दोनों?”, उसने संस्थान की स्वच्छता और जवाबदेही के बारे में चिंता व्यक्त की। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स