Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो लंबे समय से आमरण अनशन पर बैठे हैं, की हालत नाजुक होती जा रही है। वह करीब 46 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भारतीय जनता पार्टी की पंजाब यूनिट पर निशाना साधते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। पीएम मोदी हमारी मांगे मान लें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। हमारा अनशन करना कोई कारोबार नहीं है। न ही यह हमारा शोक है।
दो मिनट 58 सेकंड के वीडियो में किसान नेता ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बीजेपी की पंजाब यूनिट ने अकाल तख्त से संपर्क कर जत्थेदार से उन्हें अनशन खत्म करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बीजेपी नेता गलत दिशा में जा रहे हैं। अकाल तख्त से संपर्क करने के बजाय, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस से संपर्क करना चाहिए और मामले को सुलझाने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग करनी चाहिए।’
डल्लेवाल की तबीयत लगातार खराब
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘आपको उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ऑफिस जाना चाहिए, जिन्होंने पहले ही हमारे मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त कर दी है। आपको कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस भी जाना चाहिए।’ जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत और बीपी में गिरावट की खबरों के बीच प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) कुमार राहुल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को अनशन कर रहे किसान नेता की जांच के लिए खनौरी का दौरा किया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की बातचीत की अपील
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों से बातचीत करने का आग्रह किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन बीजेपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?’
26 नवंबर से अनशन पर डल्लेवाल
बता दें कि किसान नेता 26 नवंबर से ही धरने पर बैठे हैं। धरने के पहले दिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन बाद में किसान संगठनों के दबाव के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और तब से वे खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर हैं। डल्लेवाल जिस जगह पर अनशन कर रहे हैं, उसके चारों ओर ट्रैक्टर-ट्रेलरों को आपस में जोड़ दिया गया है और 700 से ज्यादा वॉलिटियर धरने वाली जगह के पास में मौजूद हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हालत पढ़ें पूरी खबर…
