मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.5 फीसदी रखने को मंजूरी दे दी है। इससे 5 करोड़ से भी अधिक ईपीएफओ (EPFO) खाताधारको को फायदा होगा। इसके अंतर्गत उन सभी कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनका पीएफ एकाउंट संचालित है। यदि आप भविष्य निधि के ग्राहक हैं और आपको अभी तक ब्याज नहीं मिला है, तो चिंता न करें, आपकी ब्याज दर जल्द ही आपके खाते में जमा हो जाएगी, ईपीएफओ ने हाल ही में इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्‍यम से दी है। ईपीएफओ 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि ग्राहकों के खाते में जमा करेगा। पहले यह पैसा जुलाई में ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन किसी कारणों से ट्रांसफर में देरी हो गई।

EPFO ने यह भी कहा कि जल्द ही सभी खाताधारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि इसमें ब्याज की पूरी राशि का भुगतान एक बार में किया जाएगा और ब्‍याज का पूरी राशि दी जाएगी। लेकिन ईपीएफओ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि लोगों के खाते में ब्याज का पैसा भेजा जाएगा। अगर आप भी इन पीएफ ब्‍याज को अपने खाते में चेक करना चाहते हैं तो इन माध्‍यमों से जांच कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
EPFO सब्सक्राइबर उमंग ऐप के जरिए अपने पीएफ खाते की जांच कर सक‍ते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर उमंग ऐप डाउनलोड कर रजिस्‍टर्ड करना होगा।
फिर आपको ईपीएफओ खाते वाले विकल्‍प पर जाना होगा।
इसके बाद कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें।
अब View Passbook पर क्लिक करें।
पासबुक देखने के लिए आपको UAN से लॉग इन करना होगा।
जिसके बाद आपके खाते से जुड़ी सारी डिटेल सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM Mudra Loan: क्‍या 1999 रुपये जमा करने पर मिल रहा है 10 लाख रुपये त‍क का लोन, जानिए सच?

एसएमएस से ऐसे करें पीएफ बैलेंस की जांच
एक ईपीएफओ ग्राहक एक एसएमएस भेजकर ईपीएफ खाते की शेष राशि की जांच कर सकता है। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर “EPFOHO UAN ENG” लिखकर भेजना होगा। कुछ देर बाद आपको एसएमएस के द्वारा ही जानकारी दी जाएगी।