राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि यदि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी पर लटकाता है तो नयी दिल्ली को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए। पूर्व भारतीय नौसैन्य अधिकारी जाधव को पाकिस्तान में ‘‘जासूस’’ घोषित किए जाने के बाद वहां सैन्य अदालत ने मृत्युदंड की सजा दी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी पर लटकाता है तो भारत को बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए।’’ स्वामी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि जाधव के लिए वाणिज्यदूतावास की सेवाओं के बारे में पूछना निरर्थक है।
If Pak hangs Jadhav then India must recognise Baluchistan as an independent country
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 11, 2017
सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि जाधव बलूचिस्तान में समस्या पैदा कर रहे हैं जिसके बाद उसने जाधव को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि जाधव को कुछ होता है तो हमें पाकिस्तान को डराना चाहिए… हम बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश समझेंगे और बलूच प्रतिनिधियों को बुलाएंगे और उन्हें निर्वासन में सरकार का गठन करने को कहेंगे।’’
इस बीच भाजपा सांसद एवं पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जैसे को तैसे की सख्त नीति अपनाए जाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले करने की कोशिश करने के मामले में भारत में हर महीने कई पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किए जाते हैं और यदि नयी दिल्ली भी ‘‘उसकी तरह’’ ही व्यवहार करने लगे तो ‘‘उन सभी को फांसी पर लटका दिया जाएगा।’’