Bengal Minister Hakim: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के एक बयान से राज्य में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो मुसलमान बहुमत में होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने ममता के मंत्री के बयान पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि फिरहाद हकीम शरिया की तरफ इशारा कर रहे हैं।

शुक्रवार को अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य के नगर निगम मामलों और शहरी विकास मंत्री ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम 33 प्रतिशत हैं और पूरे देश में हम 17 प्रतिशत हैं। हम संख्या के हिसाब से अल्पसंख्यक हो सकते हैं, लेकिन अल्लाह की कृपा से हम इतने सशक्त हो सकते हैं कि हमें न्याय के लिए मोमबत्ती जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां हमारी आवाजें अपने आप सुनी जाएंगी और न्याय के लिए हमारी पुकार सुनी जाएगी।’

हकीम ने न्यायपालिका में मुसलमानों के कम प्रतिनिधित्व पर भी चिंता जताई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हकीम ने न्यायपालिका में मुसलमानों के कम प्रतिनिधित्व पर भी चिंता जताई और कलकत्ता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम जजों की सीमित संख्या की ओर इशारा किया। उन्होंने सुझाव दिया कि सशक्तिकरण और कड़ी मेहनत के माध्यम से इस अंतर को पाटा जा सकता है।

संसद में विपक्षी दलों ने BJP पर लगाया धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने का आरोप

हकीम के बयान पर भड़की बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने हकीम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने पहले गैर-मुसलमानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर और हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित करने के दावत-ए-इस्लाम के प्रयासों का समर्थन करके अपने असली इरादों को उजागर किया। अब उन्होंने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल, शेष भारत की तरह, जल्द ही मुस्लिम बहुसंख्यक हो जाएगा। हकीम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जहां मुसलमान अब शांतिपूर्ण विरोध या जुलूस पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि न्याय को अपने हाथों में लेंगे। शरिया कानून की ओर इशारा करते हुए।’

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘यह टीएमसी के चोपड़ा विधायक की टिप्पणियों से मेल खाता है, जिन्होंने पहले एक घटना को सही ठहराने के लिए इस्लामी शास्त्रों का हवाला दिया था, जहां एक महिला को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए थे। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। कोलकाता के बड़े हिस्से, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में रोहिंग्याओं सहित अवैध घुसपैठियों का बोलबाला है। हकीम की टिप्पणियों से लगता है कि और अधिक अवैध प्रवासियों की आमद को बढ़ावा मिलेगा, जिससे जनसांख्यिकीय संतुलन और भी अस्थिर हो जाएगा। वहीं, मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दावा किया है कि पूरा दक्षिण कोलकाता वक्फ की संपत्ति है। बंगालियों को जल्द ही अपने ही राज्य में इस्लामी कट्टरपंथ का विरोध करने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।’ मुस्लिम शख्स ने लगाया हिंदू सरनेम तो मिलने लगी धमकियां पढ़ें पूरी खबर…