तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया। इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की टुकड़ी ने उन्हें 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी तो गणमान्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं। सीडीएस और उनकी पत्नी की चिता को बेटियों ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास पर रखा गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में मौजूद रहे।
चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान कई देशों के सैन्य कमांडर भी मौजूद रहे। श्रीलंका के सीडीएस जनरल शवेंद्र सिल्वा और पूर्व सीडीएस एडमिरल रविन्द्र विजय गुनारत्ने भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार की गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को वीआईपी घाट पर सुबह दस बजे स्व. बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां विसर्जित की जाएगी।
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की देशभर की शाखाओं एवं मठों में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्माओं की शांति के लिए विशेष श्रद्वांजलि सभा एवं शांति यज्ञ आयोजित हुए। हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी और महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि अखाड़े एवं संत समाज मिलकर जनरल बिपिन रावत की स्मृति में भव्य शहीद धाम बनाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीरों पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, जनरल रावत को उनके अंतिम संस्कार के दौरान 17 तोपों की सलामी दी गई।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां- कृतिका और तारिणी- ने भी श्मशान घाट पर अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के अन्य सदस्य भी जनरल रावत को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर मौजूद हैं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी श्मशान घाट पहुंचे और सीडीएस जनरल रावत को दोनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए डीआरडीओ प्रमुख डॉ जी सतीश रेड्डी भी पहुंचे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट लाया गया।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वो एक महान सैन्य नेता थे।
करीब 3:30 मिनट पर बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शव दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर लाया जाएगा। सैन्य अधिकारियों और अन्य लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद करीब 4:45 में बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी।
Funeral procession of CDS Gen Bipin Rawat begins from his residence to Brar Square crematorium in Delhi Cantonment pic.twitter.com/s38AQq74mh
— ANI (@ANI) December 10, 2021
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
Union Ministers Nirmala Sitharaman, Mansukh Mandaviya, Smriti Irani, and Sarbananda Sonowal paid tribute to CDS General Bipin Rawat who lost his life in the IAF chopper crash on Wednesday pic.twitter.com/cdqVXHzJEx
— ANI (@ANI) December 10, 2021
दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। #TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/naoN0ilWoj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
शुक्रवार को ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई और दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा कि हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे। हम उनकी ऐसी वापसी नहीं चाहते थे। वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।
#WATCH | "…We must give him a good farewell, a smiling send-off, I am a soldier's wife. It's a big loss…," says wife of Brig LS Lidder, Geetika pic.twitter.com/unLv6sA7e7
— ANI (@ANI) December 10, 2021
शुक्रवार को तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में किया गया। उनकी 16 वर्षीय बेटी आशना लिड्डर ने उनको मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के बाद अपने पिता को याद करते हुए ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कहा कि मैं 17 साल की होने वाली हूं। मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे। ये एक राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे। शायद यही किस्मत में लिखा हुआ था। वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।
I am going to be 17. So he was with me for 17 years, we will go ahead with happy memories. It's a national loss. My father was a hero, my best friend. Maybe it was destined and better things will come our way. He was my biggest motivator: Aashna Lidder, daughter of Brig LS Lidder pic.twitter.com/4BhT4GSwTj
— ANI (@ANI) December 10, 2021
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat – Kritika and Tarini – pay their last respects to their parents. pic.twitter.com/7ReSQcYTx7
— ANI (@ANI) December 10, 2021
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी बेटी आशना लिड्डर ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर अक्सर रक्षा संबंधी मुद्दों पर लिखा करते थे। सितंबर महीने में ही उन्होंने चीन से जुड़े मुद्दों को लेकर भी एक लेख लिखा था। अपने दोस्तों के बीच टोनी नाम से मशहूर ब्रिगेडियर लिड्डर की शादी गीतिका से हुई थी। ब्रिगेडियर लिड्डर की तरह ही उनकी 16 वर्षीय बेटी भी कई मुद्दों पर लिखा करती थी। हाल ही में 28 नवंबर को उनकी बेटी आशना लिड्डर के द्वारा लिखी गई किताब ‘इन सर्च ऑफ ए टाइटल’ का विमोचन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी भी शामिल हुई थी।
Delhi | The mortal remains of CDS Gen Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat were brought to their residence
— ANI (@ANI) December 10, 2021
They both passed away in #TamilNaduChopperCrash on 8th December. pic.twitter.com/OUuD6xwuAK
#WATCH दिल्ली: ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी। #TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/DFDXFayavH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/L3rQBBkdPw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/dxHyLoQTTu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
तमिलनाडु हादसे में शहीद हुए लखविंदर सिंह लिड्डर मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। वे सीडीएस बिपिन रावत के सलाहकार थे और पिछले एक साल से भी अधिक समय से बिपिन रावत के स्टाफ में तैनात थे। हाल ही में ब्रिगेडियर लिड्डर को मेजर जनरल रैंक पर पदोन्नत किए जाने की मंजूरी भी दे दी गई थी। ब्रिगेडियर लिड्डर थोड़े ही दिनों में बिपिन रावत के स्टाफ को छोड़कर जनरल ऑफिसर कमांडिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले थे।
दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी । pic.twitter.com/tg7XDbsJAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
Delhi | Outside visuals from Base Hospital.
— ANI (@ANI) December 10, 2021
The last rites of CDS General Bipin Rawat along with 11 other military personnel who passed away in an IAF chopper crash near Coonoor in Tamil Nadu on Wednesday, will be performed with full military honours today. pic.twitter.com/Pect9IDRMc