तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया। इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की टुकड़ी ने उन्हें 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी तो गणमान्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं। सीडीएस और उनकी पत्नी की चिता को बेटियों ने मुखाग्नि दी।

इससे पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास पर रखा गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में मौजूद रहे।

चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान कई देशों के सैन्य कमांडर भी मौजूद रहे। श्रीलंका के सीडीएस जनरल शवेंद्र सिल्वा और पूर्व सीडीएस एडमिरल रविन्द्र विजय गुनारत्ने भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।

Live Updates
05:43 (IST) 11 Dec 2021
सीडीएस बिपिन रावत व पत्नी की अस्थियां आज हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार की गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को वीआईपी घाट पर सुबह दस बजे स्व. बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां विसर्जित की जाएगी।

05:28 (IST) 11 Dec 2021
जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनाया जाएगा शहीद सैन्य धाम

श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की देशभर की शाखाओं एवं मठों में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्माओं की शांति के लिए विशेष श्रद्वांजलि सभा एवं शांति यज्ञ आयोजित हुए। हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी और महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि अखाड़े एवं संत समाज मिलकर जनरल बिपिन रावत की स्मृति में भव्य शहीद धाम बनाएंगे।

03:20 (IST) 11 Dec 2021
शाह, डोभाल और राहुल गांधी ने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी को अंतिम श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीरों पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

17:33 (IST) 10 Dec 2021
सीडीएस जनरल रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, जनरल रावत को उनके अंतिम संस्कार के दौरान 17 तोपों की सलामी दी गई।

16:34 (IST) 10 Dec 2021
दोनों बेटियों ने दी श्रद्धांजलि

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां- कृतिका और तारिणी- ने भी श्मशान घाट पर अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के अन्य सदस्य भी जनरल रावत को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर मौजूद हैं।

16:27 (IST) 10 Dec 2021
केजरीवाल और धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी श्मशान घाट पहुंचे और सीडीएस जनरल रावत को दोनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

16:19 (IST) 10 Dec 2021
राजनाथ सिंह पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

16:14 (IST) 10 Dec 2021
डीआरडीओ प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए डीआरडीओ प्रमुख डॉ जी सतीश रेड्डी भी पहुंचे।

16:07 (IST) 10 Dec 2021
पार्थिव शरीर बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट लाया गया

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट लाया गया।

15:41 (IST) 10 Dec 2021
जनरल रावत एक महान सैन्य नेता- फ्रांसीसी राजदूत

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वो एक महान सैन्य नेता थे।

14:54 (IST) 10 Dec 2021
शाम 4:45 बजे होगा सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

करीब 3:30 मिनट पर बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शव दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर लाया जाएगा। सैन्य अधिकारियों और अन्य लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद करीब 4:45 में बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी।

14:21 (IST) 10 Dec 2021
श्मशान घाट ले जाया जा रहा सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर

13:55 (IST) 10 Dec 2021
योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, चीफ जस्टिस भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

13:30 (IST) 10 Dec 2021
श्रद्धांजलि देने के लिए बिपिन रावत के घर पहुंचे कई केंद्रीय मंत्री

13:11 (IST) 10 Dec 2021
बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

12:48 (IST) 10 Dec 2021
हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए, ब्रिगेडियर लिड्डर को विदा कर बोलीं उनकी पत्नी

शुक्रवार को ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई और दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा कि हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे। हम उनकी ऐसी वापसी नहीं चाहते थे। वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।

12:29 (IST) 10 Dec 2021
ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने अपने पिता को किया याद, बोली- पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे

शुक्रवार को तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में किया गया। उनकी 16 वर्षीय बेटी आशना लिड्डर ने उनको मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के बाद अपने पिता को याद करते हुए ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कहा कि मैं 17 साल की होने वाली हूं। मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे। ये एक राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे। शायद यही किस्मत में लिखा हुआ था। वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।

12:08 (IST) 10 Dec 2021
अंतिम दर्शन के लिए बिपिन रावत के घर के बाहर लगी कतार, राजनितिक हस्ती भी पहुंचे

11:27 (IST) 10 Dec 2021
सीडीएस बिपिन रावत की बेटियों ने अपने माता पिता को दी श्रद्धांजलि

11:04 (IST) 10 Dec 2021
बहादुर बेटी ने शहीद पिता ब्रिगेडियर लिड्डर को दी मुखाग्नि

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी बेटी आशना लिड्डर ने उन्हें मुखाग्नि दी।

10:32 (IST) 10 Dec 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल बिपिन रावत के आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

10:26 (IST) 10 Dec 2021
रक्षा संबंधी मुद्दों पर लिखते थे ब्रिगेडियर लिड्डर, 16 वर्षीय बेटी ने भी लिखी थी किताब, दिवंगत मधुलिका रावत ने किया था किताब का विमोचन

ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर अक्सर रक्षा संबंधी मुद्दों पर लिखा करते थे। सितंबर महीने में ही उन्होंने चीन से जुड़े मुद्दों को लेकर भी एक लेख लिखा था। अपने दोस्तों के बीच टोनी नाम से मशहूर ब्रिगेडियर लिड्डर की शादी गीतिका से हुई थी। ब्रिगेडियर लिड्डर की तरह ही उनकी 16 वर्षीय बेटी भी कई मुद्दों पर लिखा करती थी। हाल ही में 28 नवंबर को उनकी बेटी आशना लिड्डर के द्वारा लिखी गई किताब ‘इन सर्च ऑफ ए टाइटल’ का विमोचन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी भी शामिल हुई थी।

10:22 (IST) 10 Dec 2021
दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लाया गया सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर

10:17 (IST) 10 Dec 2021
नम आंखों से पत्नी और बेटी ने ब्रिगेडियर लिड्डर को दी श्रद्धांजलि

10:07 (IST) 10 Dec 2021
तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचे बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट, ब्रिगेडियर लिड्डर को अर्पित की श्रद्धांजलि

10:06 (IST) 10 Dec 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

09:54 (IST) 10 Dec 2021
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का मेजर जनरल रैंक पर हुआ था प्रमोशन

तमिलनाडु हादसे में शहीद हुए लखविंदर सिंह लिड्डर मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। वे सीडीएस बिपिन रावत के सलाहकार थे और पिछले एक साल से भी अधिक समय से बिपिन रावत के स्टाफ में तैनात थे। हाल ही में ब्रिगेडियर लिड्डर को मेजर जनरल रैंक पर पदोन्नत किए जाने की मंजूरी भी दे दी गई थी। ब्रिगेडियर लिड्डर थोड़े ही दिनों में बिपिन रावत के स्टाफ को छोड़कर जनरल ऑफिसर कमांडिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले थे।

09:48 (IST) 10 Dec 2021
एनएसए डोभाल ने दिल्ली कैंट पहुंच कर ब्रिगेडियर लिड्डर को दी श्रद्धांजलि

09:24 (IST) 10 Dec 2021
पढ़ें, छात्रों को लिखी गई ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी

हेलिकॉप्टर क्रैशः पढ़ने लायक है अपने स्कूल के छात्रों को लिखी गई ग्रुप कैप्टन वरुण की चिट्ठी- नंबर नहीं तय करेंगे तकदीर
08:51 (IST) 10 Dec 2021
अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल के बाहर की तस्वीरें