Operation Sindoor: भारतीय वायु सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। वायु सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये सभी आतंकी ठिकाने अब जमींदोज हो गए हो गए। भारतीय वायुसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा था।
वायुसेना के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए बिना ही पाकिस्तान के चार और PoK के 5 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लेकर उन्हें तबाह कर दिया है। पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देने में न केवल नौसेना और थल सेना की भी अहम भूमिका रही थी।
India Airforce Airstrike on Pakistan LIVE Updates
RAW ने सेलेक्ट किए थे टारगेट
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, नेवी, आर्मी और एयरफोर्स को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने सीक्रेट डिटेल्स उपलब्ध कराईं थीं। रॉ ने ही पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को रॉ ने ही सेलेक्ट किया था। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन लश्करी तैयब जय से मोहम्मद आदि के ताबड़तोड़ बमबाजी की हैं, और उन्हें पूरी तरह से नेस्तानाबूद कर दिया है। बता दें कि आतंकियों के इन अड्डों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ISI के अधिकारियों का आना-जाना भी होता था।
खड़गे ने देश की सेना को दी बधाई
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान और PoK से जुड़े सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति रही है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।
सेना की कार्रवाई से खुश ओवैसी
भारतीय सेना के एक्शन से देशभर में जश्न का माहौल है, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान से बदला लेने की मांग हो रही थी। AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सेना की ऑपरेशन पर खुशी जताते हुए X पर लिखा, ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!
