Bihar Elections: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एनडीए और महागठबंधन के सभी दल चुनावों की तैयारियों में जुट चुके हैं। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श के लिए 7 अगस्त को नई दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है।
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने का भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘हमें उस पर भरोसा है जो सब का मालिक है। हमें अपने अधिकार जरूर मिलेंगे।’ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कि उनकी पार्टी के पास वोट चोरी साबित करने के लिए सबूत के तौर पर एटम बम है, अब्दुल्ला ने कहा कि गांधी ने कहा है कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था की है कि वे बिहार चुनाव जीतेंगे।
7 अगस्त को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक- फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को 7 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया गया है और मैं सच्चाई का पता लगाऊंगा।’ अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास के भारतीय जनता पार्टी के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं कुछ नहीं कहूंगा। बीजेपी जो कहती है, कहती रहती है।’ उन्होंने कहा, ‘ट्रंप भी चिल्लाते रहते हैं कि मैंने शांति स्थापित की। आज उन्होंने हम पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगा दिया है। हमारी बर्बादी का सामान तैयार किया जा रहा है। हमारे सारे उद्योगपति भाग रहे हैं। वे दुबई से काम करेंगे। हमारे लोग पहले से ही बेरोजगार हैं और हमारे यहां और भी बेरोजगारी होगी।’
अमित शाह के बयान के बाद फारूक अब्दुल्ला का पहला रिएक्शन
बांग्लादेश और कंबोडिया को फायदा होगा – फारूक अब्दुल्ला
कुछ देशों द्वारा नोबेल पुरस्कार के लिए ट्रंप का समर्थन करने की ओर इशारा करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें इनमें से कुछ देशों के नाम भी नहीं पता। अगर हम भी उनका समर्थन करते, तो क्या होता? वे दुनिया के मालिक हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मानें या न मानें, यह हमारे लिए विनाश है, जबकि बांग्लादेश और कंबोडिया जैसे देशों को इससे फायदा होगा। वे खुश होंगे क्योंकि भारत प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और उसे बाहर बैठना पड़ेगा।’ कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे फारूक अब्दुल्ला बोले- माता ने बुलाया है