खुदकुशी कर चुके दलित पीएचडी छात्र रोहित वेमुला की मां ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी मर्जी से बोली थीं। जरूरत पड़ी, तो आगे भी वह उसी तरह से आवाज उठाएंगी और पीएम के खिलाफ बोलेंगी। ये बातें राधिका वेमुला ने मंगलवार को कहीं। बुधवार (20 जून) को उन्होंने इसी के साथ स्पष्ट किया, “इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने हमें आर्थिक मदद देने के लिए कहा था। राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने हमारा इस्तेमाल नहीं किया।”

वेमुला की मां ने आगे कहा, “हमें आईयूएमएल से दो चेक मिले थे, जो ढाई लाख रुपए के थे। एक उनमें से बाउंस हो गया था। हमने जब उन्हें इस बारे में बताया, तो उन्होंने हमें सीधे पैसे देने के लिए कहा, ताकि हम घर खरीद सकें।” राधिका का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें पार्टी ने रोहित वेमुला की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया था।

बीजेपी के आरोप के अलावा उसी संबंध में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी। दावा किया गया था कि रोहित वेमुला की मां ने आईयूएमएल को खोखले वाले करने को लेकर लताड़ लगाई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बाबत कहा था, “आईयूएमएल उनसे (वेमुला के परिवार से) खोखले वादे करती है। कहती है कि वह उन्हें 20 लाख रुपए देगी। साथ ही रैलियों में शामिल होकर गलत बातें बोलने के लिए भी कहती है।”

रोहित हैदराबाद विश्वविद्यालय का छात्र था। उसने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली थी। मौत के कुछ दिनों बाद आईयूएमएल ने उसकी मां को आर्थिक मदद का वादा किया। कहा कि वे उन्हें घर बनाने के लिए 20 लाख की मदद करेंगे। हालांकि, आईयूएमएल ने चेक बाउंस होने को लिपिक संबंधी चूक बताया है। गोयल बोले कि वह वेमुला की मां के बयान जानकर चिंतित हुए। आखिर कब तक विपक्षी दल इस मसले पर राजनीति करेंगे? वेमुला परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मदद के झूठे दावे वेमुला की मां से सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक कारणों से किए गए थे।

उन्होंने इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी भद्दी राजनीति में शामिल होने को लेकर माफी मांगने के लिए कहा। गोयल के मुताबिक, “मुझे पता चला कि कांग्रेस अध्यक्ष भी उन्हें (वेमुला परिवार) को रैलियों में ले गए। कांग्रेस ने वहां उनसे बयान दिलवाए। राहुल ने झूठ के स्तंभों पर जो घटिया राजनीति की है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”