Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोबल प्राइज की इच्छा जाहिर की है। आप चीफ ने कहा कि जब तक हमारी सरकार दिल्ली में सत्ता में थी, तब तक हमें काम करने की इजाजत नहीं थी, फिर भी हमने काम किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने दिल्ली में जितना काम किया है, उसके लिए मुझे शासन और प्रशासन का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।

पंजाब के मोहाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि आम आदमी पार्टी ने इतनी मुश्किलों का सामना करते हुए दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए। इन लोगों ने अपने बुलडोजर भेजकर पांच मोहल्ला क्लीनिक तोड़ दिए। उन्हें क्या मिला? नगर निगम ने सभी सरकारी मोहल्ला क्लीनिक तोड़ दिए।’ केजरीवाल ने कहा, ‘आज दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की अहमियत समझ रही है। बीजेपी ने दिल्ली की हालत खराब कर दी है। मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं। अस्पतालों में फ्री दवाइयां और टेस्ट बंद हो गए हैं। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है।’

केजरीवाल- अर्श से फर्श पर

शासन को बुनियादी जरूरतों की गारंटी देनी चाहिए – केजरीवाल

एक एनजीओ शुरू करने से लेकर केजरीवाल मॉडल विकसित करने तक के अपने सफर को याद करते हुए आप चीफ ने कहा कि यह मॉडल बोर्डरूम में नहीं, बल्कि दिल्ली की झुग्गियों में एक दशक तक रहने और काम करने के अनुभवों से बना है। उन्होंने कहा, ‘हमने खुद देखा कि सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की हालत कितनी खराब थी। हम एक साधारण लक्ष्य के साथ सरकार में आए थे, यह सुनिश्चित करना कि हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और 20,000 लीटर फ्री पानी मिले। शासन को बुनियादी जरूरतों की गारंटी देनी चाहिए।’

बीजेपी ने केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक ही पुरस्कार के हकदार हैं, ‘ग्लोबल करप्शन अवार्ड’। अगर भ्रष्टाचारियों के बीच ग्लोबल कॉम्पिटिशन हो, तो अरविंद केजरीवाल सबको पछाड़ देंगे। दुनिया भर में चर्चा है कि अगर भ्रष्टाचार सीखना है, तो अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। आज दिल्ली की जनता खुश है क्योंकि उन्होंने भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल को ‘टाटा बाय-बाय’ कह दिया है।’ आम आदमी पार्टी के विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार