ईडी के द्वारा I-PAC के कोलकाता स्थित दफ्तर पर छापेमारी के बाद इस पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म ने पहला बयान जारी किया है। I-PAC ने कहा है कि वह जांच एजेंसी का पूरी तरह सहयोग करेगी।
I-PAC ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है लेकिन इसके बावजूद हमने पूरा सहयोग दिया है और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा करेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर जारी किए गए बयान में I-PAC ने कहा, ‘ईडी के अफसरों ने दफ्तर और हमारे डायरेक्टर प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित घर की तलाशी ली। I-PAC जैसे प्रोफेशनल संगठन के लिए यह बेहद खराब दिन था।’
‘ममता बनर्जी शेरनी हैं, वह नहीं झुकेंगी…’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस घटनाक्रम ने राज्य में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। I-PAC ने कहा है कि वह बिना घबराए अपना काम जारी रखेगी। कंपनी ने कहा है कि उसने बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना सहित अलग-अलग विचारधारा वाले दलों के साथ प्रोफेशनल सलाहकार के रूप में काम किया है।
ममता बनर्जी ने खोला मोर्चा
ईडी के द्वारा I-PAC के दफ्तर पर छापेमारी किए जाने को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक का माहौल गर्म है। मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में 10 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला। इसमें टीएमसी के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।
I-PAC का नाम कोयला तस्करी घोटाले से कैसे जुड़ा? जांच एंजेसी ने बता दिया
ममता बनर्जी ने दावा किया कि सभी एजेंसियों पर कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने बीजेपी पर कई राज्यों की सत्ता पर जबरन कब्जा करने का आरोप भी लगाया। ममता ने सवाल किया, ‘‘आपने ताकत के बल पर महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार की सत्ता पर कब्जा किया। क्या आपको लगता है कि आप बंगाल पर भी कब्जा कर सकते हैं?’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को I-PAC के निदेशक प्रतीक जैन के आवास और फिर साल्ट लेक स्थित कार्यालय पहुंच गयी थीं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि जांच एजेंसी टीएमसी का चुनाव से संबंधित संवेदनशील डेटा जब्त करने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया और आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से मुख्यमंत्री ने एजेंसी के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए। टीएमसी ने भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
I-PAC ने किस-किस के साथ किया काम? चुनावी राज्य तमिलनाडु से भी कनेक्शन
