Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा है। जिसमें अमानतुल्लाह खान ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। आप विधायक ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा में हूं, मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा। पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर हस्तक्षेप किया, जिससे अपराधी फरार हो गया।

जिसके बाद से दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जल्द ही खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह की खोज में जुटी है, तब आप नेता ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में आप नेता ने कहा कि मैं कहीं नहीं भागा, अपनी ही विधानसभा में हूं।

अमानतुल्लाह खान पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगे आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अमानतुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं। पहले भी उन पर कई मुकदमे चले हैं, लेकिन इस बार उन्हें ये महंगा पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा लेकिन ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे, ऐसा हम निवेदन करते हैं।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगे आरोपों पर कहा कि केजरीवाल साहब दिल्ली और देश की जनता जानना चाहती है कि ‘आपदा’ के विधायक आज कहां हैं? आपदा पार्टी आज कानून तोड़ने वालों, जालसाजी और भ्रष्टाचार करने वालों के लिए आज शरणस्थली बन चुकी है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीएम मोदी के विमान को आतंकी खतरा, बम से उड़ाने की मिली धमकी; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

किस मामले में पुलिस को अमानतुल्लाह की तलाश

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है। पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी, जिस पर हत्या की कोशिश का आरोप था और वह घोषित अपराधी भी है। जब अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा।

पुलिस ने क्या बताया?

इस दौरान यह भी आरोप लगा है कि आप नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला भी किया। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की और अब कानूनी एक्शन जारी है।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों के अंतर से हराया था। खान को कुल 88,392 वोट मिले थे, जबकि चौधरी को 65,304 वोट मिले थे। यह खान की ओखला से लगातार तीसरी जीत है।

यह भी पढ़ें-

श्रीराम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का पीजीआई लखनऊ में निधन

LIVE: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का महास्नान, सुबह 10 बजे तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी