Gujarat High Court News: गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट को बीयर पीते देखा गया। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। हालांकि, अब वकील बुधवार को जस्टिस संदीप भट्ट के सामने पेश हुए और बिना शर्त माफी मांगी। वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना ने कहा कि यह 15 सेकंड का वीडियो है और यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और किसी भी कार्यवाही का हिस्सा नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तन्ना ने कोर्ट को बताया, ‘स्क्रीन पर जो कुछ भी आया है, वह सुनवाई के दौरान नहीं है और मामला चल नहीं रहा था। असल में, मैं अपना कंप्यूटर बंद कर रहा था। लेकिन 15 सेकंड की क्लिप आ गई। मुझे खेद है, बिल्कुल खेद है और मैंने कल डिवीजन बेंच के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी और मैं यहां ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं संस्था का सम्मान करता हूं। कभी-कभी तकनीकी रूप से गलती हो जाती है। मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था और मुझे बताया गया कि यह छुट्टी के बाद होगी।’

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को पसंद नहीं आया अधिवक्ता का आचरण

ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए – जस्टिस भट्ट

सीनियर एडवोकेट की बात सुनने के बाद जस्टिस भट्ट ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। जस्टिस भट्ट ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी ओर से जानबूझकर ऐसा करने का प्रयास नहीं किया गया है, लेकिन साथ ही, ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह अच्छा नहीं है और इससे समाज में संदेश जाता है। केवल आपके मामले में ही नहीं, बल्कि ऐसी घटनाएं हर रोज होती हैं।’

जस्टिस सुपेहिया और जस्टिस वच्छानी की बेंच से भी मांगी माफी

मंगलवार को अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का आदेश पारित होने के बाद तन्ना ने व्यक्तिगत तौर पर जस्टिस सुपेहिया और जस्टिस वच्छानी की बेंच के सामने मौजूद हुए और बिना शर्त माफी मांगी। कोर्ट ने कहा था, ‘आप जो भी पेश करना चाहते हैं, आप अगली सुनवाई में ऐसा कर सकते हैं। हम कार्यवाही के दौरान आपके प्रस्तुतीकरण पर विचार करेंगे, बशर्ते कि यह लिखित में हो। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई में वर्चुअली सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट बीयर के मग से ड्रिंक लेते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद कोर्ट ने अवमानना की कार्यवाही शुरू की। पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें….