Humayun Kabir News: तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह किंगमेकर के रूप में उभरेंगे और कहा कि उनके प्रस्तावित नए राजनीतिक दल के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती। इतना ही नहीं उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने करीबी संबंधों का बखान किया है।

कबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने ओवैसी से बात की है। ओवैसी ने मुझे वचन दिया है कि वह हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी हूं।” कबीर ने दावा किया कि 2026 में न तो सत्तारूढ़ टीएमसी और न ही बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी। उन्होंने कहा कि उनका अनुमान है कि 294 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी 148 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

चुनाव के बाद मैं बनूंगा किंगमेकर- हुमायूं कबीर

कबीर ने कहा, “चुनाव के बाद मैं किंगमेकर बनूंगा। मेरे समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बना सकता।” उन्होंने संकेत दिया कि उनकी नई पार्टी की औपचारिक घोषणा 22 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा, “मैंने कहा है कि मैं 135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। आप देखेंगे कि मैं जो पार्टी बनाऊंगा, वह इतनी सीटें जीतेगी कि जो भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा, उसे मेरी पार्टी के विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि नई पार्टी का गठन एक विशाल जनसभा में किया जाएगा। निलंबित विधायक ने कहा, “22 दिसंबर को मैं एक लाख लोगों को इकट्ठा करके अपनी पार्टी की घोषणा करूंगा। इसका शुभारंभ बरहामपुर टेक्सटाइल मोड़ पर होगा।”

ये भी पढ़ें: हुमायूं कबीर ने बताया चंदे में मिले 11 बक्से भरकर नोट

हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव

बता दें कि 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखी। टीएमसी ने पिछले हफ्ते उन्हें पार्टी अनुशासन का बार-बार उल्लंघन करने और भड़काऊ बयान देने के कारण निलंबित कर दिया था। इससे पहले कबीर ने संकेत दिया था कि निलंबन के बाद वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन सोमवार को उन्होंने अचानक अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह विधानसभा से इस्तीफा नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर