बांगलादेश से भारत पहुंची सोनिया अख्तर नाम की महिला ने पीएम मोदी से न्याय की उम्मीद लगाई है। दरअसल सोनिया का दावा है कि सौरभ कांत ने उससे बांग्लादेश में शादी रचाई थी और अब वह भारत आ गया है। इससे पहले सोनिया ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को भी पत्र लिखकर मदद मांगी थी।
सोनिया के वकील का क्या कहना है?
सोनिया अख्तर के वकील एपी सिंह का कहना है की सोनिया ने बंगालदेश कि पीएम से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन वहां से यह सलाह दी गई कि वह भारत के पीएम से मदद मांगे, इसीलिए उनसे पीएम मोदी को पत्र लिख मदद मांगी है। पत्र में उसने अपना दर्द बयां किया है और सौरभ कांत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के की मांग की है।
पूरा मामला क्या है?
इस मामले से जुड़ी जानकारी में सामने आया है कि सौरभ कांत ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में जॉब करते हैं। सोनिया अख्तर का कहना है कि वह अपने काम के सिलसिले में बांगलादेश आए थे तभी दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों को प्यार हो गया था। दावे के मुताबिक सौरभ कांत ने इस्लाम धर्म कबूल कर सोनिया अख्तर से शादी कर ली थी और इसके कुछ दिन बाद वह उन्हें छोड़ कर भारत वापस आ गए। सोनिया के मुताबिक उसने वादा किया था कि वह इंडिया से वापस बांगलादेश आएगा और उन्हें ले जाएगा। लेकिन उसने भारत आकार संपर्क तोड़ लिया।
सोनिया ने नोएडा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सोनिया अख्तर इस ही सिलसिले में भारत आ गई और उसने सौरभ कांत की खोज की। सोनिया अख्तर ने सौरभ की शिकायत नोएडा पुलिस में की और पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से पूछताछ भी की है। फिलहाल अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं हो सका है। सौरभ कांत राजस्थान का रहना वाला है और फिलहाल नोएडा में ही जॉब कर रहा है।