भारत माता की जय बोलने को लेकर जारी विवाद थमता नहीं दिख रहा है। हैदराबाद की एक मुस्लिम संस्‍था जामिया निजामिया ने भारत माता की जय बोलने को इस्‍लाम विरोधी करार दिया है। संस्‍था की आेर से इस संबंध में फतवा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है,’ देश के मुसलमान भारत से प्रेम करते हैं। लेकिन भारत माता की जय बोलना इस्‍लाम विरोधी और तर्कहीन बात है।’

फतवा जारी करने वाले मुफ्ती अजीमुद्दीन ने कहा,’ एक इंसान की मां इंसान ही हो सकती है। कोर्इ जानवर, जमीन का टुकड़ा या अन्‍य वस्‍तु इंसान को जन्‍म नहीं दे सकती है। इसलिए भारत की जमीन को मां कहना कारणों के परे हैं। इस्‍लाम भी यहीं बात कहता है।’ बता दें के हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय को लेकर दिए गए बयान के बाद यह विवाद पनपा है।

Read Alsoओवैसी के बाद बोले उमर अब्दुल्ला, मैं आपकी खुशी के लिए नहीं बोलूंगा भारत माता की जय

ओवैसी ने पिछले दिनों महाराष्‍ट्र में एक सभा के दौरान कहा था कि कोई उनकी गर्दन पर चाकू रख दे तो भी वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। ऐसा संविधान में कहीं नहीं लिखा है। इस मामले में उनकी पार्टी के विधायक को महाराष्‍ट्र विधानसभा से निलंबित किया जा चुका है।

Read Alsoजावेद अख्‍तर का ओवैसी को जवाब, राज्‍यसभा में लगाए भारत माता की जय के नारे