हैदराबाद पुलिस ने गणेश चतुर्थी से पहले एक नया फरमान जारी किया है। हिंदू समुदाय में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार से पहले पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रशासन के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (20 अगस्त, 2019) को पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार के हवाले से बताया, ‘2 सितंबर से 12 सितंबर तक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी करने पर बैन लगा दिया गया है।’
गणेशोत्सव की धूम सितंबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली है मगर प्रशासन के इस फैसले ने शहर के लोगों को मायूस कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर सिटी पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कई यूजर्स ने पुलिस पर एक विशेष समुदाय पर ऐसी भावना रखने का आरोप लगया।
[bc_video video_id=”6074395743001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एक ट्विटर यूजर सिन्हा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आप क्रिसमस, नए साल और शब-ए-बारात पर पटाखे फोड़ सकते हैं लेकिन हिन्दू त्योहारों के दौरान नहीं। धर्मनिरपेक्षता चोटी पर पहुंच गई है।’ तापन लिखते हैं, ‘मगर उन्हीं सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना कानूनी है। हैदराबाद पुलिस की सराहना करता हूं। यह भारत है या पाकिस्तान?’
Telangana: Hyderabad Police prohibits bursting of firecrackers at public places on Ganesh Chaturthi. Anjani Kumar, Commissioner of Police says, “Bursting of fireworks on public roads and public places is strictly prohibited from 6 am on 2 September 2019 to 12 September 2019.” pic.twitter.com/w4ptFyJJmi
— ANI (@ANI) August 20, 2019
आदर्श नाम के ट्विटर यूजर गुस्सा जाहिर करते हुए कहते हैं क्या उन्होंने सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया? हैदराबाद पुलिस के लिए शर्म की बात है। सुजीत सिंह लिखते हैं, ‘सार्वजनिक स्थानों पर अजान पर भी प्रतिबंध लगे।’ छौरे मारवाड़ी नाम के यूजर ने लिखा, ‘तो क्या अब पटाखे घर के अंदर जलाएं?’
अरुण दाधीच लिखते हैं, ‘अमित शाह जी मुसलमान बकरीद के दिन सड़कों पर सरेआम जानवरों को काट सकते, पर हिंदू अपने त्यौहारों पर पटाखे भी नहीं फोड़ सकते। ऐसा सेकुलरिज्म हमें मान्य नहीं है। हैदराबाद पुलिस ओवैसी के नीचे काम करती है क्या?’