राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को नसीहत दी है कि स्कूलों में बिल्डिंग्स बनवाने, स्मार्ट क्लास शुरू करने और बच्चियों के लिए टॉयलेट बनवाने से शिक्षा के स्‍तर में सुधार होने वाला नहीं है। इसके लिए अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे शिक्षकों पर भी जोर देना होगा। दरअसल, हुआ यूं कि स्‍मृति ईरान ग्वालियर में आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने गई थीं। जब मंच पर उनके बोलने की बारी आई तो वह संघ के नेताओं को अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाने लगीं। उस समय मंच पर आरएसएस के तीसरे नंबर के नेता दत्तात्रेय होसबोले भी बैठे हुए थे।

होसबोले ने स्मृति ईरानी को नसीहत दे डाली कि शिक्षकों की योग्यता में सुधार लाए बिना कुछ भी नहीं बदलने वाला है। हालांकि, उन्‍होंने स्मृति के मंत्रालय की कुछ योजनाओं की तारीफ भी की। गौर करने वाली बात है कि आरएसएस ने यह अधिवेशन नई शिक्षा नीति पर सरकार को परोक्ष रूप से मार्गदर्शन देने के लिए बुलाया है। तीन दिन के इस अधिवेशन में संघ से जुड़े लगभग दो हजार शिक्षाविद भाग ले रहे हैं।

अधिवेशन में सह सर कार्यवाहक होस्बोले ने दोटूक शब्दों में स्‍मृति ईरानी से कह दिया कि सुशिक्षित लोग की नैतिकता में भी गिरावट आ गई है, इसलिए हमें चरित्रवान शिक्षक तैयार करने होंगे, क्‍योंकि देश में भ्रष्टाचार करने वाले लोग पढ़े-लिखे ही हैं। इस मौके पर केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में होसबोले ने कहा कि भारत में शिक्षा की प्राचीन सुदृढ़ परंपरा रही है। भारत ज्ञान और आध्यात्म के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखता था, लेकिन विदेशियों के आगमन के बाद उसमें कुछ ठहराव आ गया है। वास्तविक शिक्षा वह है जो व्यक्ति को देश के इतिहास, संस्कृति और आध्यात्म का बोध कराए।

ईरानी ने ग्‍वालियर में विशेष कार्यक्रम ‘स्‍वयं’ का जिक्र किया

स्‍मृति ईरानी ने शुक्रवार को संघ के कार्यक्रम में बताया कि केंद्र सरकार शैक्षणिक संस्थानों में जल्‍द ही ‘स्वयं’ प्रोग्राम का शुभारंभ करेगी। इसके तहत रोजगारमूलक 720 निशुल्क कोर्स संचालित किए जाएंगे। ये कोर्स आईआईटी और एनआईटी जैसे केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से संचालित किए जायेंगे, जो युवाओं को मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

Read Also:

गुजरात में BJP नेताओं की हत्‍या के पीछे दाऊद का हाथ, ISI के साथ रच रहा भारत में दंगों की साजिश 

‘कांग्रेस के ISI से रिश्‍ते’ वाले सुखबीर बादल के बयान के बाद टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा #DrugsMafiaBadal   

कोर्ट ने DU, EC से मांगी स्‍मृति ईरानी की डिग्री, टि्वटर पर उड़ रहा HRD मिनिस्‍टर का मजाक