हरियाणा कांग्रेस में फूट के संकेत नजर आ रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुडा विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। हुडा रविवार (18 जनवरी 2019) को रोहतक में ‘परिवर्तन महा रैली’ करने जा रह हैं। ‘द प्रिंट’ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के सूत्रों ने कहा कि हुड्डा की रैली में “परिवर्तन” का संदेश सिर्फ राज्य की भाजपा सरकार तक सीमित नहीं है। पार्टी के करीबी सूत्र के मुताबिक हुडा इस रैली के जरिए कांग्रेस को भी संदेश देते नजर आएंगे। वह पार्टी को इस बात का संदेश देंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिले। लेकिन कांग्रेस फिलहाल असमंजस में नजर आ रही है। हरियाणा में चुनाव के लिए सिर्फ दो महीने का वक्त बचा है।
लोकसभा चुनाव में हुडा और उनके पूर्व सांसद बेटे दिपेंद्र सिंह हुडा को हार का सामना करना पड़ा है इसके बाद से पार्टी उन पर कोई बड़ा दांव खेलने से हिचकिचा रही है। वहीं दो बार के मुख्यमंत्री रहे हुडा को यह हार व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक लग रही है। इसके साथ ही इस हार ने कांग्रेस में उनके परिवार के राजनीतिक भविष्य को भी कमजोर कर दिया है। हुडा को लगा रहा है कि पार्टी उन्हें धीरे-धीरे किनारे लगा रही है।
हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर दूसरा राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में जिस भी उम्मीदवार को हार मिली वह अब विधानसभा चुनाव न लड़े और दूसरों को मौका दें। तंवर की इस घोषणा से साफ है कि वह हुडा परिवार से चुनाव न लड़ने के लिए कह रहे हैं। तंवर ने द प्रिंट से बातचीत में कहा ‘मुझे लगता है कि हर उस उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए जिसे लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हो। और इसमें मैं भी शामिल हूं।’
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सूत्रों के मुताबिक रविवार को होने वाली रैली में दिल्ली से किसी भी सीनियर कांग्रेस नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है। यहां तक कि तंवर को भी नहीं बुलाया गया है। माना जा रहा है कि 18 अगस्त को होने वाली इस रैली के जरिए वह कांग्रेस और बीजेपी को अपनी ताकत दिखाएंगे। बीते तीन अगस्त को पूर्व मंत्री मूर्ति हुडा ने कहा था कि हुडा अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं। वहीं बेटे दिपेंद्र ने मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसला का समर्थन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर वह कांग्रेस से अलग होते हैं तो फिर वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं।