Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी लगातार दावा कर रही है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत हासिल कर वो हैट्रिक जमा देगी। हालांकि चुनाव में उसी कितनी सीटों पर जीत हासिल होगी, इसको लेकर उसके नेता अभी खुलकर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी 70 में से 60 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।
न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 में से 60 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अगर हर वोट बीजेपी की ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ झाड़ू को जाता है, तो हम एक बार फिर 60 सीट के आंकड़े को पार कर जाएंगे।”
AAP ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी और 2015 में 67 सीट हासिल की थीं।
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स को यह भी चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह AAP सरकार की मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसमें मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा शामिल है।
उन्होंने दावा किया कि AAP की नीतियों से दिल्ली के परिवारों को औसतन 25,000 रुपये प्रति माह की बचत करने में मदद मिलती है और अगर पार्टी फिर से चुनाव जीतती है, तो नई योजनाओं से इन बचतों में 10,000 रुपये और जुड़ जाएंगे। इससे पहले दिन में अरविंद केजरीवाल ने AAP के ‘बचत पत्र’ अभियान की शुरुआत की, जिसमें पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय लाभों पर प्रकाश डाला गया है।