Indus Waters Treaty: संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है और बताया है कि आतंकवाद के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ भारत ने सिंधु जल समझौता भी रद्द कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में जल संधि पर अरिया फॉर्मूला मीटिंग में भारत के प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने ये भी बताया है कि कब तक सिंधु जल संधि सस्पेंड रहेगी।
संयुक्त राष्ट्र में जल संधि को लेकर भारत के प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि भारत ने 65 साल पहले सद्भावनापूर्वक सिंधु जल संधि की थी। पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके इसकी भावना का उल्लंघन किया है। 20,000 से अधिक भारतीय मारे गए हैं, जिनमें सबसे हालिया पहलगाम में आतंकी हमला है।
‘भारत ने हमेशा दिखाया धैर्य’
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि भारत ने असाधारण धैर्य और उदारता दिखाई है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद नागरिकों के जीवन और आर्थिक समृद्धि को बंधक बनाने का प्रयास करता है। इन 65 वर्षों में, बांध के बुनियादी ढांचे के लिए प्रौद्योगिकी संचालन और जल उपयोग की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए बदल गई है। कुछ पुराने बांध सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं।
अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर ने जाहिर किए इरादे, जानिए क्या कहा
कब तक रहेगी सिंधु जल समझौता
पाकिस्तान हमलावर होते हुए पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान ने संधि के तहत इस बुनियादी ढांचे में किसी भी बदलाव को रोकना जारी रखा है। 2012 में, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में तुलबुल नेविगेशन परियोजना पर हमला किया, जिससे हमारी परियोजनाओं और नागरिक जीवन की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। भारत ने पिछले 2 वर्षों में पाकिस्तान से संधि के संशोधनों पर चर्चा करने के लिए कहा है।
एस जयशंकर को घेरने में क्या नाकाम दिख रहे राहुल?
भारत की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान का रुकावट बनने वाला रवैया ही इस सिंधु जल संधि के सस्पेंशन को बढ़ाने वाला है। जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देता है, तब तक भारत पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पूरी तरह से सस्पेंड रहेग। भारत की तरफ से ही यह भी कहा गया कि पाकिस्तान ही सबसे ज्यादा सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर रहा है।
आतंक के खात्मे तक सस्पेंड रहेगी संधि
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह का व्यापार खत्म करने के साथ ही सिंधु जल संधि भी रद्द कर दी थी। इसके चलते भारत पाकिस्तान को पानी रोककर कूटनीतिक चोट दे रहा है। पाकिस्तान ने भारत से इस सस्पेंशन को खत्म करने की मांग भी की थी, लेकिन भारत ने साफ मना कर दिया है कि जब तक आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान सटीक कदम उठाता नहीं दिखेगा, तब तक सिंधु जल संधि सस्पेंड रहेगी।
पहलगाम आतंकी हमले का 1 महीना पूरा, आतंकवादियों की तलाश में जुटी NIA को कितनी कामयाबी मिली?