राज्यसभा और लोकसभा में अलग-अलग मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जोरदार बहसों का दौर जारी है। हंगामा इतना ज़्यादा है कि सदन की कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पा रही है। बार-बार सदन स्थगित होने के सवाल पर अब इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी और TMC ने इसे बीजेपी-कांग्रेस के बीच का विवाद बताकर दोनों को सदन ना चलने देने के लिए जिम्मेदार बताया है। इस मुद्दे को लेकर डिंपल यादव, कल्याण बनर्जी ने क्या कहा है? यहां जानिए।

डिंपल यादव क्या बोली?

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सदन चल रहा है और चलते रहने चाहिए। सपा सांसद ने कहा,”आज सदन चला और हमें उम्मीद है कि यह चलता रहेगा। हम न तो जॉर्ज सोरोस मुद्दे के साथ हैं और न ही गौतम अडानी मुद्दे के साथ। हमारा मानना ​​है कि सदन चलना चाहिए। हमें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के लोग सदन के कामकाज के प्रति समर्पण दिखाएंगे। शुक्रवार और शनिवार को संविधान पर चर्चा होगी। समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले।

कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सीधे तौर पर सदन ना चलने देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी पर सवाल उठाया है। TMC सांसद ने कहा, “कांग्रेस और बीजेपी की वजह से सदन स्थगित हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी की पसंद से ही सदन चलेगा। यह उचित नहीं है। बहुत सारी पार्टियां हैं। संसदीय लोकतंत्र कांग्रेस और बीजेपी पर निर्भर नहीं है। एक दिन कांग्रेस चलना चाहती है और बीजेपी परेशान करती है।”

‘किसान के बेटे पर आरोप लगाते हैं…’, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर किरेन रिजिजू का हमला

उन्होंने आगे कहा, “एक दिन बीजेपी चलना चाहती है और कांग्रेस परेशान करती है.और बाकी पार्टियां कहीं बोल नहीं पाती हैं। बीजेपी सत्ताधारी पार्टी है, इसलिए उन्हें तरजीह मिलती है. कांग्रेस मुख्य विपक्ष है, इसलिए उसे तरजीह मिलती है। हम राज्य के हालात नहीं बता सकते।” लोकसभा में कांग्रेस मांग कर रही है कि उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे सदन में बहस हो। दूसरी तरफ बीजेपी ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।