जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार (22 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महबूबा ने मोदी से मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए जल्द सरकार गठन की बात कही। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात काफी सार्थक रही जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

पीडीपी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही सरकार बनेगी। उन्होंने 24 मार्च को पीडीपी विधायकों की बैठक बुलाई है। खबर है कि उन्होंने सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी जिसे मान लिया गया है। शर्तों में जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी सहित सभी पक्षों से बातचीत, अनुच्छेद 370 को नहीं हटाना, राजकीय झंडे का सम्मान व अन्य मांगे रखी गई थी। सूत्रों की मानें तो राज्य से अफ्स्पा कानून को हटाने करने की मांग भी पीडीपी अध्यक्ष द्वारा की गई है।

गौरतलब है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। अगर भाजपा और पीडीपी में जल्द ही सरकार गठन पर सहमति नहीं बनी तो 8 अप्रैल के बाद राज्यपाल विधानसभा भंग करने का फैसला ले सकते हैं।