प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में आयोजित बजट सत्र में विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में भाजपा सांसदों के साथ गुरुवार (12 अप्रैल) को दिनभर का उपवास रखेंगे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। पीएम के उपवास पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी ली है। राहुल गांधी ने कहा है कि उम्मीद है उन्नाव में रेप पीड़िता के पिता की मौत के लिए भी प्रधानमंत्री उपवास करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में लिखा- UP में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।
UP में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे। pic.twitter.com/MsXOW0QbPW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उसके साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत पर पुलिस के रवैये को देखते हुए पीड़िता ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के आवास के पास आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। मामला ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया जब आरोपी विधायक ने कथित तौर पर रेप पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की। सोमवार को पीड़िता के पिता की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में बताया गया कि उनकी मौत बुरी तरह से पीटे जाने के कारण हुई है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी के उन्नाव के इसी रेप केस और पुलिस और सरकार के रवैये पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
