हरियाणा के नूंह में गो तस्करी के दो आरोपियों के घरों को पुलिस ने तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि ये गोहत्या करने वालों के लिए नूंह पुलिस की ओर से एक चेतावनी थी। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि अपराध और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए एक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई थी।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उनके नाम मुबारिक उर्फ ​​तन्ना और खालिद हैं। पुलिस के अनुसार, मुबारिक ने अवैध संपत्ति अर्जित कर जिला नगर नियोजन विभाग के नियमों का उल्लंघन कर यह मकान बनाया था। पुलिस ने कहा कि मुबारिक का नाम गो तस्करी के अलावा चोरी, लूट, डकैती समेत 10 अन्य मामलों में भी शामिल है। उस पर गुड़गांव, रोहतक, नूंह और टौरू सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों में नाम दर्ज है। वहीं, खालिद पर ताउरू सदर पुलिस स्टेशन में पांच मामलों में चोरी और गोहत्या जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उस पर कुछ मामले 2011 के हैं और फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर है।

खालिद का कहना है कि उसे प्रशासन से दो नोटिस मिले थे जिसमें कहा गया था कि उसका घर अवैध तरीके से बनाया गया है। उसने कहा, “9 मई को मुझे नोटिस मिला और मैं यह साबित करने के लिए अपने सभी दस्तावेजों के साथ अदालत में गया कि यह अवैध नहीं था। यह घर मेरे दादाजी ने बनाया था, जिसका मेरे पिता ने बाद में नवीनीकरण करवाया था। कल (गुरुवार) जब मैं घर पर नहीं था, वे लोग आए और पूरे घर को ध्वस्त कर दिया”

नगर नियोजन विभाग ने कहा कि खालिद ने जिले के नियंत्रित क्षेत्र में 150 गज में अवैध रूप से घर का निर्माण किया था। मकानों को ढहाए जाने के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद था। टौरू डीएसपी जयप्रकाश यादव, सदर थाना प्रभारी संदीप मोर और जिला नगर नियोजन अधिकारी बिनेश कुमार भी मौके पर थे। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई से पहले आरोपियों के परिजनों को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया था।