नई दिल्ली। देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ अभियान शुरू किए जाने के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली पुलिस को अपने कार्यालयों और आसपास के परिसरों में साफ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने को कहा।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से पुलिस के कार्यालयों और अन्य परिसरों में सफाई अभियान की निगरानी करने के लिए और इन सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। एक सप्ताह बाद वह :सिंह: विभाग के कुछ चुने हुए स्थानों का औचक दौरा कर सकते हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि सिंह ने पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से इस बात पर नजर रखने को कहा कि दिल्ली पुलिस स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करे।

दो अक्तूबर को इस महत्वाकांक्षी पहल को शुरू करने के बाद सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में स्थित मंदिर मार्ग पुलिस थाने का औचक दौरा किया था और पार्किंग क्षेत्र में फैली गंदगी को झाड़ू से साफ भी किया था।