दिल्ली धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन आ गया है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अमित शाह ने कहा कि मैं मौके पर जा रहा हूं और सभी एंगल से जांच की जा रही है। अमित शाह अस्पताल भी जाएंगे, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे।
एनआईए की टीमों ने जांच शुरू कर दी है- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है।”
आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी- शाह
अमित शाह ने आगे कहा, “आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।”
धमाके में 10 की मौत
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका हुआ है। इसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 24 घायल हुए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमाका लाल किला मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास हुआ। धमाके से आसपास की कुछ गाड़ियों में आग लग गयी। धमाके में कार के चीथड़े धँसने और आग लगने से एक दर्जन लोग घायल हैं।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद, दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
