मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक अभियान के दौरान शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेचिलूरा के निवासी इशफाक अहमद वानी उर्फ मौलवी को सुबह मगमा इलाके के पेठ मखमा गांव में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि वहां पर कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिल कर पुलिस ने शुक्रवार रात गांव की घेराबंदी की।
देर रात तलाशी अभियान बंद कर दिया गया था लेकिन आतंकवादियों के बच निकलने के संदेह के कारण गांव के चारों ओर कड़ी घेराबंदी की गई थी। शनिवार सुबह तलाशी अभियान फिर शुरू किया गया।