Assam News in Hindi: मई 2016 के बाद से असम में लगातार बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है। अब पूर्वोत्तर के इस राज्य से बीजेपी के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि असम पंचायत चुनाव में बीजेपी को 348 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है। असम में पंचायत चुनाव के लिए दो फेज में 2 मई और 7 मई को वोट डाले जाने हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पंचायत चुनाव से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है। X पर एक चार्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, NDA को 37 जिला परिषद (35 BJP and 2 AGP) और 288 आंचलिक पंचायतों (259 BJP and 29 AGP) में निर्विरोध जीत हासिल हुई है।
उनके द्वारा जारी किए गए चार्ट के अनुसार, आंचलिक परिषद ने 15 सीटों पर निर्दलीय चुनाव जीता है। कांग्रेस पार्टी को नौ और AIUDF को एक सीट पर जीत हासिल हुई है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम के राजनीतिक इतिहास में यह एक विशाल और अभूतपूर्व जनादेश है। यह एनडीए और हमारे माननीय प्रधानमंत्री के प्रति असम के लोगों के असीम विश्वास और अपार प्रेम को दर्शाता है।
सपा का अध्यक्ष क्या परिवार से ही बनता रहेगा? जानिए इस सवाल पर क्या बोले अखिलेश
‘असम पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिलेगी प्रचंड जीत’
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने यकीन है जब फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा तो बीजेपी की सीटों का आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने दावा किया कि NDA असम में पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने जा रहा है। आपको बता दें कि असम चुनाव आयोग द्वारा निर्विरोध चुने गए गए प्रत्याशी और ऐसी सीटों के बारे में शनिवार को जानकारी देगा।
असम में ग्राम पंचायत की कुल 21,920 सीटें हैं। इसके अलावा आंचलिक परिषद की 2,192 और जिला परिषद की 397 सीटें हैं। राज्य में कुल 1.80 करोड़ लोग पंचायत चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं। चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती 11 मई को की जाएगी। इसी दिन पंचायत चुनाव का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।
Delhi: ‘दिल्ली में अब इन ढाबों की खैर नहीं, काटे जाएंगे बिजली-पानी के कनेक्शन, रेखा सरकार का आदेश