Tigaon (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती का काम चल रहा है। फरीदाबाद की तिगांव सीट पर इस बार BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। तिगांव सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेश नागर ने निर्दलीय चुनाव लड़े ललित नागर को हरा दिया है। राजेश नागर को कुल 94229 वोट मिले। उन्होंने ललित नागर को 37401 मतों से हराया जिन्हें कुल 56828 मत ही मिल सके। वहीं कांग्रेस के रोहित नागर को 21,656 वोट प्राप्त हुए।

बीजेपी ने जहां तिगांव सीट से राजेश नागर को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने इस बार रोहित नागर पर भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और हार का सामना करने वाले ललित नागर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं। ललित नागर के चुनाव लड़ने की वजह से यहां मुकाबला कांटे का हो गया है।

Hisar Vidhan Sabha Election Result 2024: हिसार से कांग्रेस के रामनिवास राड़ा आगे, निर्दलीय सावित्री जिंदल से कड़ी टक्कर

तिगांव विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

पिछले चुनाव की बात की जाये तो 2019 के विधानसभा चुनाव में तिगांव सीट से बीजेपी के राजेश नागर ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव 2019 में उन्हें 97,126 (57.38%) वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित नागर रहे थे, जिन्हें 63,285 (37.39%) वोट हासिल हुए थे। जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को 2693 वोटों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। आईएनएलडी के उमेश भाटी को 1538 वोट मिले थे।

पार्टी उम्मीदवार वोट
बीजेपी राजेश नागर97,126
कांग्रेस ललित नागर63,285
जेजेपी प्रदीप चौधरी 2693

Haryana Assembly Election 2024: क्या पिहोवा सीट से बीजेपी देगी कांग्रेस को शिकस्त? जानें सियासी समीकरण

विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम

वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ललित नागर ने 55,408 मतों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर बीजेपी के राजेश नागर रहे थे, जिन्हें 52,470 वोट हासिल हुए थे। 2014 के चुनाव में तिगांव सीट पर 1009 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया था।

तिगांव विधानसभा सीट पर इस बार सबसे ज्यादा मतदाता हैं। यहां कुल वोटर्स 3.59 लाख हैं। इनमें से 1.97 लाख वोटर्स पुरुष हैं और 1.61 लाख महिला वोटर्स हैं।

विधानसभा चुनाव 2009 में क्या रहे थे नतीजे

2009 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और सांसद कृष्ण पाल गुर्जर इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीते थे। तब उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी ललित नागर को बेहद नजदीकी मुकाबले में हराया था।