हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने ऐतिहासिक मुगल गार्डेन का नाम बदलने की मांग उठाई है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि मुगल गार्डेन राष्ट्रपति भवन में स्थित है। स्वामी चक्रपाणि ने मांग रखी है कि मुगल गार्डेन का नाम बदल कर राजेंद्र प्रसाद उद्यान किया जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि अपनी मांग को लेकर वो जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस सिलसिले में वो गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।
‘IANS’ से बातचीत के दौरान स्वामी चक्रपाणी ने कहा कि ‘हम सभी जानते हैं कि मेहम को मुगलों ने अपने शासनकाल में बनाया था। आज राष्ट्रपति भवन में यह एक उद्यान है और मुगलों के नाम पर इसका नाम स्वीकार योग्य नहीं है। इसीलिए मैंने इस उद्यान का नाम देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने की मांग उठाई है।’
चक्रपाणि ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग को और ठोस तरीके से उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मुगल शासकों के नाम पर रखे गए किसी ऐतिहासिक पहचान के नाम को बदलने की मांग दिल्ली में उठी हो। हाल ही में औरंगजेब रोड के नाम को बदले जाने की मांग भी यहां जोरशोर से उठाई गई थी। इसके बाद औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नाम पर रख दिया गया।
दिल्ली के औरंगजेब रोड के अलावा उत्तर प्रदेश स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला गया है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है। इससे पहले भी साल 2017 में हिंदू महासभा ने मुगल गार्डेन का नाम बदलने को लेकर मांग उठाया था।
