जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शनिवार (8 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के मुख्य पृष्ठ पर प्रमुख खबरों में सबसे ऊपर समस्तीपुर, बिहार की वह घटना है जिसमें सड़क किनारे वीवीपैट की पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया। ‘निर्वाचन आयोग सख्त, अधिकारी निलंबित’ शीर्षक के साथ यह खबर लीड के रूप में प्रकाशित की गई है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी से जुड़ा भूमि सौदे का मामला भी सुर्खियों में है। खबर का शीर्षक है – ‘बिक्री विलेख रद्द करने पर देना होगा 42 करोड़ का स्टांप शुल्क’।
एंकर स्टोरी राजधानी दिल्ली की जहरीली होती हवा पर केंद्रित है, जिसकी हैडिंग है – ‘दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर, लाल निशान के पार’।
अन्य प्रमुख खबरों में ‘आप विधायक पठानमाजरा देश छोड़कर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया’, ‘हिमाचल भाजपा विधायक पर पाक्सो के तहत मामला दर्ज’ और ‘भारतीय संस्था एजुकेट गर्ल्स को मिला रमोन मैग्सेसे पुरस्कार’ शामिल हैं।
दिल्ली के रिठाला इलाके में सिलेंडर फटने से लगी आग में 500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई – यह दुखद घटना भी पहले पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित है।
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी पेज की लीड खबर मौसम में आई ठंडक को लेकर है। शीर्षक है — ‘ठंड ने दी दस्तक, तीन डिग्री से ज्यादा गिरा न्यूनतम तापमान’। इसके साथ ही ‘व्यापारी से 20 लाख की ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार’ और ‘नंद नगरी में युवक की गोली मारकर हत्या’ जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।
दिल्ली–आसपास पेज की लीड खबर नोएडा–गाजियाबाद मार्ग कर में दो वर्ष की छूट बढ़ाए जाने से संबंधित है। शीर्षक है — ‘होगा 50 हजार विद्युत चालित वाहनों का पंजीकरण’, जिसमें यह बताया गया है कि टैक्स नहीं देना होगा।
इसके अलावा ‘नोएडा के सेक्टर 86 में अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार’ और ‘मुनाफे का झांसा देकर 29 लाख रुपये की ठगी’ जैसी खबरें भी पेज पर प्रमुख स्थान पर दी गई हैं।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता के देश पेज की आज की लीड खबर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देहरादून में आज भव्य समारोह आयोजित होगा, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अंगोला और बोत्स्वाना की राजकीय यात्रा पर रवाना होने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।
दुनिया पेज पर प्रमुख खबरें अमेरिका और कनाडा से जुड़ी रहीं। इनमें शामिल हैं — ‘एच-1बी वीजा दुरुपयोग के मामलों की जांच शुरू’, ‘ट्रंप प्रशासन ने गवर्नर पद के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन किया’ और ‘निज्जर हत्याकांड में नया खुलासा: ब्रिटिश जासूसों ने दी थी कनाडा को जानकारी’।
इसके साथ ही ‘दक्षिण अफ्रीका से आठ और चीते जल्द लाए जाएंगे भारत’ की खबर भी पेज पर प्रमुख रूप से प्रकाशित है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के खेल पन्ने की आज की लीड खबर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप से जुड़ी है। ‘काहिरा में रविंदर सिंह ने स्वर्ण व इलावेनिल ने कांस्य पदक जीता’ शीर्षक के साथ यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।
पुरुष हॉकी टीम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है — सुल्तान अजलान शाह कप के लिए 23 नवंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संजय राणा को सौंपी गई है। यह खबर पेज पर टॉप प्लेसमेंट में है।
क्रिकेट सेक्शन में ‘भारतीय टीम ने 2-1 से श्रृंखला जीती’ शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेले जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे भारत को श्रृंखला में बढ़त मिली।
इसके अलावा ‘मोहन बागान सुपर जायंट ने फुटबॉल गतिविधियां रोकीं’ और ‘रणजी ट्रॉफी में आकिब नबी की घातक गेंदबाजी से दिल्ली 211 रन पर सिमटी’ जैसी खबरें भी प्रमुखता से दी गई हैं।
एंकर स्टोरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ जारी गतिरोध के समाधान पर केंद्रित है। इसकी हैडिंग है — ‘एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विकल्पों पर काम करेंगे’।
