जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (7 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पन्ने पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान की खबरें छाई हुई हैं। मुख्य खबर की हेडलाइन है — ‘बिहार में कई जगह मतदाताओं की लंबी कतारें, 64.66 प्रतिशत मतदान’। पहले पन्ने की लीड स्टोरी जेएनयू छात्रसंघ चुनाव पर केंद्रित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘वाम का बोलबाला, चारों पदों पर कब्जा’
एंकर स्टोरी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर है, शीर्षक है — ‘पराली के मामले बढ़े, दिल्ली की वायु गुणवत्ता होगी और खराब’

इसके अलावा, प्रधानमंत्री के बयान ‘घुसपैठियों का पता करेंगे, वापस भेजेंगे’, असम के मुख्य सूचना आयुक्त के इस्तीफे, और क्रिकेटर सुरेश रैना व शिखर धवन की 11.4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किए जाने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।
पहले पन्ने पर महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक और अहम खबर है — ‘अजित पवार के बेटे से जुड़े भूमि सौदे की जांच करेगी समिति’ — जिसे भी प्रमुख स्थान मिला है।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इसमें दुनिया मेरे आगे का नियमित कॉलम भी है। इसके अलावा नियमित ओपिनियन आर्टिकल भी है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें

‘सत्ता समर-25’ पेज की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण और मोतिहारी में हुई चुनावी सभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर केंद्रित है। इसकी हेडलाइन है — ‘घुसपैठियों से बिहार को मुक्त करने का चुनाव’

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान — ‘रोटी का पलटना जरूरी, वरना जल जाएगी’ — भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

पेज की एंकर स्टोरी का शीर्षक है — ‘आंध्र में बिहारी प्रवासी: चुनाव में लौटने से ज्यादा रोजगार जरूरी’, जिसमें प्रवासी बिहारी मतदाताओं की स्थिति और प्राथमिकताओं पर फोकस किया गया है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी पेज की बड़ी खबर फांसी घर विवाद से जुड़ी है, जिसकी हेडलाइन है — ‘विधानसभा ने केजरीवाल और सिसोदिया को तलब किया’
इसी पेज पर जेएनयू छात्रसंघ की नई अध्यक्ष अदिति मिश्रा पर एक विशेष रिपोर्ट भी प्रकाशित है, शीर्षक — ‘आंदोलनों की पृष्ठभूमि से उभरती जुझारू वामपंथी नेता’

पेज की एंकर स्टोरी प्रदूषण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के बिना वाहन चलाने वालों पर की गई कार्रवाई से संबंधित है। इसकी हेडलाइन है — ‘साढ़े चार लाख से अधिक चालकों पर जुर्माना’

दिल्ली-आसपास की खबरों में लीड स्टोरी गौतमबुद्ध नगर में वैवाहिक कार्यक्रमों की रौनक पर है, हेडलाइन — ‘छह दिन में 1200 से अधिक शादियां, एक हजार करोड़ का हुआ कारोबार’
नोएडा से जुड़ी एक प्रमुख खबर साइबर ठगी के मामले की है, शीर्षक — ‘सेवानिवृत्त अधिकारी को आठ दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 31 लाख रुपये’

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की लीड खबर असम के मुख्य सूचना आयुक्त के इस्तीफे से जुड़ी है, जो गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले से संबंधित है।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान — ‘हिमाचल कांग्रेस को दस दिन के भीतर मिल जाएगा नया अध्यक्ष’ — भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

पेज की एंकर स्टोरी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘लापता होने की तिथि से सात वर्ष बाद ही बन सकती है मृत्यु की धारणा’

दुनिया पेज पर सबसे बड़ी खबर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए दावे पर है। इसकी हेडिंग है — ‘संघर्ष के दौरान आठ विमान गिराए गए थे’

इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 सम्मेलन में ट्रंप के शामिल न होने की खबर और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा द्वारा अमेरिकी सीनेटर के साथ द्विपक्षीय व्यापार व रक्षा समझौते पर हुई चर्चा की रिपोर्ट भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज की सबसे बड़ी खबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के चौथे मुकाबले पर केंद्रित है, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की।

विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की खबर भी तस्वीर के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। इसी क्रम में महिला खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान का रोचक प्रसंग — “कैसे करते हैं त्वचा की देखभाल” — एंकर स्टोरी की तरह प्रस्तुत किया गया है।

फुटबॉल में, एशियाई कप क्वालीफायर से पहले विलियम्स और भारती को शिविर में शामिल किए जाने की खबर भी स्थान पाई है।
गोल्फ में ‘दीक्षा डागर चीन में भारतीय खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर’ शीर्षक के साथ उनकी शानदार उपलब्धि को रेखांकित किया गया है।