जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (30 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज पर आज बिहार चुनाव प्रचार से जुड़ी बड़ी खबर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के एनडीए पर हमलों को लेकर है। खबर की हेडलाइन है — ‘नीतीश कुमार मुखौटा, बागडोर भाजपा के हाथों में।’ पहले पेज की टॉप खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से जुड़ी है — ‘भारत के साथ अमेरिका कर रहा है व्यापार करार।’ पेज की एंकर खबर ‘द लांसेट की रिपोर्ट’ पर आधारित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘भारत में लोगों ने 2024 में झेली 20 दिन की लू।’ इसके अलावा, पहले पेज पर इजरायल के गाजा पर हमले में 104 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बातचीत, और पूर्वी लद्दाख सीमा पर शांति के लिए भारत-चीन के सहमति बनने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें

आज के चुनावी पेज ‘सत्ता समर-25’ की बड़ी खबरें बिहार चुनाव प्रचार से जुड़ी हैं। दरभंगा की जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। खबर की हेडलाइन है — ‘प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कुर्सियां खाली नहीं।’ शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार जनता के भरोसे पर खड़ी है और विपक्ष केवल कुर्सी की राजनीति कर रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार में 2005 से पहले अंधेरा था, अब सुशासन की रोशनी है।” उन्होंने विकास के मुद्दों पर जनता से एनडीए को दोबारा समर्थन देने की अपील की।

महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता से किसी तरह का समझौता नहीं होगा।” उन्होंने रोजगार और शिक्षा को चुनावी एजेंडा के केंद्र में रखने की बात कही।

एंकर स्टोरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान प्रमुखता से प्रकाशित है। योगी ने कहा कि “राजद ने आडवाणी की रथयात्रा रोक कर पाप किया था।” उन्होंने महागठबंधन पर इतिहास से सबक न लेने का आरोप लगाया।

इसके अलावा, राजद ने अपने दस बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया, जिसे पार्टी ने संगठन अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम बताया है।

दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

जनसत्ता के दिल्ली–आसपास पेज पर आज की प्रमुख खबरों में जेएनयू छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट लीड के रूप में प्रकाशित की गई है। चुनाव के लिए चार नवंबर को मतदान होगा। चार पदों के लिए कुल बीस उम्मीदवार मैदान में हैं। विश्वविद्यालय परिसर में चुनावी माहौल जोर पकड़ रहा है।

नोएडा से जुड़ी खबर में बताया गया है कि सेक्टर-47 में अब बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण 28.33 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है।

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज और कल परीक्षण के लिए विमान उतरेंगे। यह ट्रायल चरण निर्माण की अंतिम प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे संचालन से पहले सुरक्षा और तकनीकी मानकों का आकलन किया जा सकेगा।

ग्रेटर नोएडा में बस-वे का काम जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, परियोजना पूरी होने पर शहर को जाम से राहत मिलने की संभावना है।

इसके अलावा, दिल्ली में एनडीएमसी ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना करने का निर्णय लिया है यह खबर पेज नंबर 3 पर विस्तार से प्रकाशित की गई है।

देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

जनसत्ता के देश-दुनिया पेज पर आज की प्रमुख खबरों में म्यांमार में मानवाधिकारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया को लीड के रूप में प्रकाशित किया गया है। भारत ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘पूर्वाग्रह से भरा हुआ संकीर्ण विश्लेषण’ है। भारत का कहना है कि रिपोर्ट क्षेत्रीय वास्तविकताओं और सुरक्षा चिंताओं को नज़रअंदाज़ करती है।

एंकर स्टोरी में नागपुर के महा एल्गार मोर्चा आंदोलन पर मुंबई हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी को जगह दी गई है। अदालत ने कहा कि “लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए किसान धरना स्थल खाली करें।” कोर्ट ने यह भी जोड़ा कि विरोध का अधिकार नागरिकों की सुविधा की कीमत पर नहीं हो सकता।

इसके अलावा, अमेरिकी राजनीति से जुड़ी खबर में बताया गया है कि ‘ट्रंप चाहते हैं तीसरा कार्यकाल, लेकिन इसकी संभावना नहीं।’ रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी इस विचार को समर्थन नहीं मिल रहा है।

मध्य पूर्व से खबर है कि इजरायली सेना ने गाजा पर एक और हमला किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 104 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।

कनाडा से आई खबर के अनुसार, एक भारतीय मूल के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

न्यायिक क्षेत्र से जुड़ी खबर में सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों की तरक्की के मापदंडों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ‘देशभर में इन मापदंडों में एकरूपता जरूरी है।’ अदालत ने इस मामले में राज्यों को दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए कहा है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

जनसत्ता के खेल पेज पर आज की प्रमुख खबरों में पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप से जुड़ी रिपोर्ट लीड के रूप में प्रकाशित की गई है।
एफआईएच ने पाकिस्तान की जगह ओमान को टूर्नामेंट में शामिल किया है।
यह फैसला पाकिस्तान के नहीं आने के ऐलान की वजह से लिया गया।

एंकर स्टोरी महिला विश्व कप क्रिकेट से जुड़ी है, जिसमें आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खबर की हेडलाइन है — “कप्तान हरमनप्रीत से आठ साल पहले जैसी जादुई पारी की उम्मीद।” टीम इंडिया की निगाहें फाइनल में जगह बनाने पर हैं।

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

फुटबॉल में एफसी गोवा ने इंटर काशी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया टीम ने पूरे मैच में आक्रामक प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाए रखी।

कुश्ती से जुड़ी खबर में युवा एशियाई खेलों में जयवीर ने रजत पदक जीता, जबकि रचना और कोमल को कांस्य पदक मिला भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना खेल जगत में की जा रही है।