जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (29 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

बंगाल के वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने के आशंका है। राज्य में 3,234 केंद्रों के सामने लगी लंबी कतारों में दिन भर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि मौजूदा विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 2002 की मतदाता सूचियां के डिजिटलीकरण में तकनीकी समस्याओं के कारण बीएलओ एप में जो मतदाता छूट गए हैं या जिन्हें उन मैप्ड किया गया है उन्हें सुनवाई के लिए नहीं बुलाना चाहिए।

जनसत्ता की पहले पन्ने की दूसरी अहम खबर में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी हुई रिपोर्ट है। पाकिस्तान ने अब कुबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 10 मई की सुबह नूर खान वायु सेवा अड्डे पर हमला किया था। रविवार को जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इरशाद ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हमले में नूर खान एयरबेस को नुकसान हुआ। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुलासा किया कि उन्हें इस साल मई में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंकर में छिपने की सलाह दी गई थी। जनसत्ता के पहले पन्ने की मुख्य खबरों में एक बड़ी खबर अरावली की पहाड़ियों की नई परिभाषा को लेकर है जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में तीन सदस्य बेंच सुनवाई करेगी।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली की पेज की अहम खबरों की बात करें तो इसमें मुख्य खबर प्रदूषण को लेकर है। दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब की स्थिति में बना हुआ है और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया और यह एवरेज तौर पर 390 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार को बहुत घने कोहरे की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दूसरी खबर उन्नाव से बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर है। कुलदीप सिंह सेंगर के जमानत के विरोध में रविवार को मामला तूल पकड़ गया जब पीड़िता के पक्ष में जुटे लोगों के बीच एक महिला सेंगर के समर्थन में नारेबाजी करने लगी। जंतर मंतर पर पीड़िता के पक्ष में सैकड़ों की संख्या में लोग झूठे थे। हालांकि इससे पहले भी इंडिया गेट पहुंचने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया था। इसके अलावा दिल्ली की एक खबर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लेकर है। उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र केवल एक औपचारिक कैलेंडर प्रक्रिया ना होकर प्रशासनिक कार्य प्रणाली और प्रदर्शन की समीक्षा करने वाला होगा। यह सत्र कई महीनों में अलग होगा और दिल्ली की जनता के लिए केवल राजनीतिक संवाद तक सीमित नहीं रहेगा। इसके अलावा एक खबर दिल्ली मेट्रो को लेकर है। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों के नाम अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ओर से फैसले नहीं होंगे और अब स्टेशनों को अंतिम नाम देने का काम दिल्ली की सरकार करेगी।

दिल्ली के आसपास की खबर की बात करें तो यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात घने कोहरे और तेज रफ्तार का खतरनाक असर देखने को मिला जिसने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी। जेवर से नोएडा की ओर जा रहे मार्ग पर तीन कारों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो गाड़ियां जलकर राख हो गई। इस हादसे में हाथरस के 17 वर्षी किशोर वाहिद अली की जान चली गई जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके अलावा एक बड़ी खबर नोएडा पुलिस को मिली कामयाबी को लेकर है। एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने सेक्टर 134 के पास खेराबंदी कर एक छात्र गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी 42 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो उड़ीसा से गंजा लाकर नोएडा के प्रमुख विश्वविद्यालय और होटल में आपूर्ति करता था। इसके अलावा नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम खबर है नोएडा में पुलिस इस दौरान चुपके-चुपके पर तैनात रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

वहीं राष्ट्रीय पेज की खबरों की बात करें तो खबर कांग्रेस के संगठन को लेकर है। कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को आयोजित पार्टी के 140 की स्थापना दिवस की कार्यक्रम में शशि थरूर ने अपने पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह के विचारों का समर्थन करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाए। कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर पार्टी के इंदिरा भवन मुख्यालय में दिग्विजय सिंह के बगल में बैठे नजर आए। एक अहम खबर राहुल गांधी को लेकर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया और कहां के नफरत अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सत्य साहस और संविधान की रक्षा की लड़ाई और ज्यादा मजबूती से लड़नी होगी। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सेवा क्षेत्र में महाशक्ति बनने के लिए रविवार को राज्यों से विनिर्माण को बढ़ावा देने और सेवा क्षेत्र को मजबूत बनाने समेत विभिन्न आव्हन किए।

वही दुनिया की अहम खबरों की बात करें तो एक खबर बांग्लादेश की है। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच ‘इंकलाब मंच’ की नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो मुख्य संदेश बांग्लादेश से फरार हो गए हैं और उनके इस समय भारत में होने का संदेह जताया जा रहा है। ढाका महानगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी है। इसके अलावा एक खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर है। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका की वास्तविक संयुक्त राष्ट्र बन गया है और विश्व स्तर पर संघर्षों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रहा है। वही एक खबर एलन मस्क को लेकर है। उत्तर पश्चिम कनाडा के एक अस्पताल में 8 घंटे से अधिक समय तक इलाज का इंतजार करते हुए कथित तौर पर हृदय गति रुकने से एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

वहीं खेल के पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर है। जिसने श्रीलंका को चौथे T-20 मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बढ़ा ली है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के अर्धशतक और दोनों के बीच की साझेदारी के दम भारत ने चौथा टी-20 मैच भी अपने नाम कर लिया। वहीं एक अहम खबर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप को लेकर है। सूर्या करिश्मा तामिरी ने रविवार को सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल और ऋत्विक संजीव ने पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा एक अहम खबर फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप को लेकर है। मौजूदा चैंपियन कोनुरू हंपी ने अपने धैर्य और दृढ़ता का शानदार नमूना पेश करते हुए शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिला वर्ग में संयुक्त बढ़त बनाए रखी, जबकि भारत की स्टार खिलाड़ी डी गुकेश और अर्जुन ऐरीगैसी भी ओपन वर्ग में मुकाबले में बने रहे।