जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (26 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज के जनसत्ता अख़बार की सबसे महत्वपूर्ण खबर देश में प्रतिकूल मौसम को लेकर है। ऐसा मौसम अब सामान्य घटना बनता जा रहा है। इसकी हेडिंग है –“औसत तापमान 0.89 डिग्री बढ़ा, गंगा के मैदानों में कम बरसात”

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान –“सदियों के ज़ख्म और दर्द भर रहे हैं”—लीड खबर के रूप में प्रकाशित हुआ है।

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट की यह अहम टिप्पणी- “घृणा भाषण की हर घटना पर कानून नहीं बना सकते”—अख़बार में प्रमुखता से लगी है।

तिवारी आयोग की रिपोर्ट “असम हिंसा सांप्रदायिक नहीं थी”, और अगले साल फरवरी में होने वाले टी-20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की खबर भी पेज पर खास तौर पर प्रकाशित है।

एंकर स्टोरी संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट है – “हर दस मिनट में एक महिला या लड़की की हत्या”

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली पेज पर लीड खबर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस बयान पर है – “आधी दिल्ली में आज भी पानी और सीवर की लाइन नहीं”
उन्होंने 70 आरोग्य आयुष्मान मंदिरों का उद्घाटन किया।

हाई कोर्ट ने तलाक का आदेश देते हुए कहा – “गर्भावस्था की आड़ में क्रूरता की घटनाओं को मिटा नहीं सकते” – यह खबर टॉप पर प्रकाशित है।

दिल्ली चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों को दिए जा रहे आंवला, गाजर, शकरकंद और गुड़ का आहार विषयक खबर भी प्रमुखता से लगी है।
साथ ही, व्यापार मेले में नागपुरी और पाइका की धमक – यह हेडिंग के साथ एंकर स्टोरी के रूप में प्रकाशित है।

दिल्ली-आसपास पेज की लीड खबर नया ग्रेटर नोएडा बसाने की तैयारी पर है। इसकी हेडिंग है – “ग्रेनो से डेढ़ गुना अधिक क्षेत्रफल में बसेगा नया शहर”

इसके अलावा, गौतमबुद्ध नगर में सड़क सुरक्षा पर संकट को लेकर प्रकाशित एंकर स्टोरी की हेडिंग है – “2025 में छब्बीस लाख लोगों ने यातायात नियमों को दिखाया ठेंगा”

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की लीड खबर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर है- भारत में वैश्विक केंद्र बनने की क्षमता”

टॉप खबर संविधान दिवस पर आज संसद के केंद्रीय कक्ष में होने वाले बड़े समारोह को लेकर है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति करेंगी।

इसके अलावा, कल दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर यह महत्वपूर्ण खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है – “बिहार में हार के कारणों की समीक्षा करेगी कांग्रेस” समीक्षा के लिए प्रदेश के नेता दिल्ली में जुटेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह दावा- “मतुआ बहुल क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए” – पेज पर विशेष तौर पर प्रकाशित है।

अंतरराष्ट्रीय खबरों में लीड रिपोर्ट – “अमेरिका का स्पष्टीकरण—एच-1बी वीज़ा पर राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को गलत समझा गया”

इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान भी प्रकाशित है “मैं बीजिंग जाऊंगा और चीनी राष्ट्रपति अमेरिका आएंगे”

टॉप खबर में यह भी शामिल है – “ट्रंप की धमकी के बाद बीबीसी प्रमुख से समिति ने की पूछताछ”, जो राष्ट्रपति के भाषण के भ्रामक संपादन के आरोप से जुड़ा मामला है।

अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार –

  • नेपाल में 66 दल पांच मार्च के चुनावों के लिए पंजीकृत
  • पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने 22 आतंकवादियों को मार गिराया
  • इथियोपिया से उठी राख का गुबार—दिल्ली में 17 उड़ानों पर असर
  • पूर्वोत्तर से शेष 5800 यहूदी इज़रायल जाएंगे
  • जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज की लीड खबर गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर है, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत गंभीर संकट में है।
हेडिंग: “बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारत के दो विकेट गिरे”। जीत के लिए ऋषभ पंत की टीम को 522 रनों की दरकार है।

अन्य प्रमुख खबरें – अजलान शाह हाकी: भारत बेल्जियम से 2–3 से हारा बघिर ओलंपिक: भारत ने निशानेबाजी में 16 पदक जीते; सपकाल छठे स्थान पर, एथलेटिक्स: एएफआई ने 2026 के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं की संख्या बढ़ाईएंकर स्टोरी: फुटबॉल में आज भारतीय पुरुष टीम एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालिफायर में चीनी ताइपे के खिलाफ मैदान में उतरेगी।