जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (24 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज की महत्वपूर्ण खबरों में बिहार विधानसभा चुनाव को प्रमुखता दी गई है। लीड खबर ‘महागठबंधन का तेजस्वी चेहरा’ शीर्षक से कांग्रेस के ऐलान पर केंद्रित है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सिग्मा गिरोह के चार बदमाशों के मारे जाने की खबर को भी शीर्ष पर स्थान मिला है।
आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रूप से शामिल होने और उनके बयान ‘लोग सौ साल तक जंगलराज नहीं भूलेंगे’ को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

बिहार में आठ सीटों पर आपसी मुकाबले की स्थिति पर आधारित खबर ‘महागठबंधन प्रत्याशियों में ही नूराकुश्ती’ शीर्षक से एंकर स्टोरी के रूप में लगाई गई है।

जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जनसत्ता में बॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए सबरंग पर करें क्लिक

फिल्मी दुनिया के पेज ‘सबरंग’ में 2025 में मारधाड़ और रोमांच से भरपूर अपराध फिल्मों की बढ़ती संख्या पर समीक्षा रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
इसके अलावा, फिल्म निर्देशक शाजिया इकबाल के साथ बातचीत ‘मेरी फिल्मों में एकता की बातें अधिक महत्वपूर्ण’ शीर्षक से एंकर स्टोरी के रूप में प्रकाशित है।

दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

पेज नंबर दो पर रेलवे के बड़े फैसले ‘अब 56 सेकंड में ट्रेन के शौचालय होंगे साफ’ को एंकर स्टोरी बनाया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अब तक सुधार नहीं हुआ है। यह खबर पेज नंबर चार पर प्रकाशित की गई है, जहां ‘बुराड़ी में कृत्रिम बारिश का सफल परीक्षण’ की रिपोर्ट भी शामिल है।

देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

देश–दुनिया पेज पर सिख सैनिकों को लेकर अमेरिकी सांसद द्वारा रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को लिखे गए पत्र की खबर ‘दाढ़ी–मूंछ नीति पर पुनर्विचार करने की अपील’ शीर्षक से लीड के रूप में प्रकाशित की गई है।

इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय द्वारा सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने पर जोर देने संबंधी खबर ‘तीनों सेनाओं के लिए 79 हजार करोड़ की मंजूरी’ शीर्षक से प्रकाशित है।

एंकर स्टोरी में ‘विकासशील देशों में छिपे हुए सुनामी के समान हैं अमेरिका के ई–कचरे’ शीर्षक से विश्लेषणात्मक रिपोर्ट दी गई है।
इसके साथ ही भारतीय मूल के सुनील अमृत के ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार जीतने तथा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की खबरें भी शामिल की गई हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

जनसत्ता के खेल पेज पर दूसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत की लगातार दूसरी हार और श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की बढ़त की खबर लीड के रूप में प्रकाशित की गई है। पेज की एंकर स्टोरी में भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का यह बयान प्रमुखता से दिया गया है कि “रोहित और कोहली का स्वर्णिम युग प्रशंसकों के दिलों में अंकित रहेगा।”

इसके अलावा, महिला क्रिकेट में “मंधाना और रावल के शतक से न्यूजीलैंड को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा” शीर्षक वाली खबर को भी प्रमुखता मिली है।

कुश्ती प्रतियोगिता में “नीशू, पुलकित और सृष्टि अंडर-23 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारीं” तथा “डब्लूएफआई ने पहलवान संजीव को निलंबित किया” समाचारों को भी स्थान दिया गया है।