जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (23 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज के पहले पेज पर लीड खबर जी20 सम्मेलन से जुड़ी है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा है कि “मादक पदार्थ और आतंकवाद के गठजोड़ को कमजोर करना होगा।”
टॉप खबर के रूप में मध्य प्रदेश में दो बीएलओ की मौत और बंगाल में एक शव मिलने की सूचना प्रकाशित है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का बड़ा फैसला—अब तीसरे चरण में ही चौथे चरण की पाबंदियां लागू होंगी—पेज पर प्रमुखता से जगह दी गई है।

प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई के कार्यकाल पर एंकर स्टोरी प्रकाशित की गई है। इसकी हेडिंग है—“पिछड़ा वर्ग से 11, अनुसूचित जाति से 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति।”

इसके अलावा, चंडीगढ़ में कानून बनाने का अधिकार सीधे राष्ट्रपति को देने का प्रस्ताव भी पहले पेज की प्रमुख खबरों में शामिल है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली पेज पर जनकपुरी इलाके में वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या की खबर को लीड बनाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में 25 नवंबर को शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी, नमो भारत ट्रेनें अब जन्मदिन मनाने के लिए उपलब्ध, और चाकू से हमले में किशोर की मौत जैसी खबरें भी प्रमुखता से शामिल हैं।

दिल्ली–आसपास पेज पर लीड के रूप में नोएडा जिले की खबर—चार लाख खातों में 190 करोड़ रुपये लावारिस, कोई लेनदार नहीं—प्रकाशित है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल के अवरोधक से टकराने पर दो छात्रों की मौत और एक घायल, तथा सेवानिवृत्त कर्नल से 32 लाख की ठगी जैसी खबरें भी प्रमुख स्थान पर दी गई हैं।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर बंगलुरु में 7.11 करोड़ रुपये की लूट का खुलासा लीड खबर है, जिसकी हेडिंग है—“पुलिस आरक्षी समेत तीन लोग गिरफ्तार।”
अल-फलाह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को हाईकोर्ट से मिली राहत की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है। हेडिंग है—“महू में घर गिराने की कार्रवाई पर 15 दिन की रोक।”

इसके साथ ही पूर्व विधायक पी.वी. अनवर के ऋण हेराफेरी मामले में ईडी का बयान—“जांच में कई वित्तीय अनियमितताएं उजागर”—भी पेज पर बड़ा स्थान रखता है।
इसी तरह झारखंड-बंगाल में 14 करोड़ से अधिक नकद और सोना जब्त की खबर भी प्रमुखता से शामिल की गई है।

अंतरराष्ट्रीय पेज पर आज की बड़ी खबर ब्रिटेन सरकार का आदेश है, जिसमें पुराने हिंदू चित्रों की अनूठी श्रृंखला के निर्यात पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात भी पेज की प्रमुख खबर है। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने भारत–पाकिस्तान के बीच मसले सुलझाने का दावा दोहराया है।

अमेरिका में पहली बार ‘बर्ड फ्लू’ से किसी व्यक्ति की संभावित मौत, और ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की गिरफ्तारी का आदेश भी पेज पर अहम खबरों के रूप में लगे हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर लीड खबर “पहले दिन का खेल खत्म, कुलदीप ने कराई भारतीय टीम की वापसी” शीर्षक के साथ प्रकाशित है। खबर के अनुसार गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ छह विकेट पर 247 रन बनाए।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) द्वारा अगले महीने दोहा में होने वाली विश्व रैपिड चैंपियनशिप के लिए ड्रेस कोड में दी गई ढील को भी पेज पर शीर्ष स्थान मिला है।

पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता को हराकर लिवरपुल (इंग्लैंड) में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में स्वर्ण जीतने वाली जैसमीन लंबोरिया का इंटरव्यू एंकर न्यूज की तरह प्रकाशित है। इसकी हेडिंग है—“अब निगाहें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी पर।”
जैसमीन ने कहा है—“स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का स्वर्णिम पल है।”

बधिर ओलंपिक में महित संधू ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता—यह खबर भी प्रमुख रूप से शामिल है।

इसी तरह सिडनी में भारत के स्टार शटलर ने चीनी ताइपे के विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी चोउ टिएन चेन को हराया—यह भी पेज की प्रमुख खबरों में है। इसकी हेडिंग है—“कड़ा मुकाबला जीतकर लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में।”