जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (23 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ई-पेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज के जनसत्ता अखबार के दिल्ली संस्करण की खबरों की बात करें भारत और न्यूजीलैंड के रिश्तों को लेकर है। कठिन भू राजनीतिक स्थिति और अमेरिकी एक तरफ शुल्क का सामना कर रहे भारत ने न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते यानी एफटीए पर बातचीत पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के उनके संकस क्रिस्टोफर लक्सन ने फोन पर बातचीत के जरिए इसको लेकर सहमति जताई है। कहीं दूसरी बड़ी खबर दिल्ली में बढ़ते कोहरे और ठंड को लेकर है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू कश्मीर राजस्थान पंजाब व हरियाणा में पर गिरने से सर्दी का सितम लोगों को परेशान कर रहा है दिल्ली में दोपहर के समय दवाओं की रफ्तार तेज रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रह सकती है इसके कारण अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उसके अलावा वन भूमि अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है और उत्तराखंड सरकार पर सवाल खड़े किए हैं सुप्रीम कोर्ट ने वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में सोमवार को उत्तराखंड सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य सरकार और उसके अधिकारियों को मूकदर्शक बताया है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली की हम खबरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कुछ निर्णायक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले वाहनों का चालान माफ नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में ई बसों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल है। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहाकी पहचाने गए उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाई की जाएगी। दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत की एक दर्दनाक खबर प्रकाशित की गई है। नोएडा ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई मृतकों में एक की पहचान नहीं हो पाई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश राष्ट्रीय पेज की खबरों की बात करें तो बड़ी खबर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर है दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य से उस याचिका पर जवाब देने को कहा है जिसमें नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए हैं। वहीं दूसरी बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर है। नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मोदी सरकार में मंत्री राजीव रंजन सिंह भी थे। कहीं दूसरी बड़ी खबर पंजाब को लेकर है पंजाब के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी अमर सिंह चौहान ने सोमवार को पटियाला में कथा तौर पर खुद को गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए साइबर ठाकुर ने खुद को धन प्रबंधन सलाहकार बताकर उनसे 8.10 करोड रुपए की धोखाधड़ी की।
दुनिया की खबरों की बात करें तो H1b वीजा 2025 सैकड़ों वीजा धारक, जो अपने परमिट को रिन्यू कराने भारत गए थे अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों द्वारा अचानक उनके साक्षात्कार के समय को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। जिसके कारण वे लोग आधार में लटक गए हैं। दूसरी बड़ी खबर बांग्लादेश को लेकर है। बांग्लादेश में एक और छात्र नेता को सिर में गोली मारी गई है। बांग्लादेश में लगातार बिगड़ रहे हालात के बीच यहां दक्षिण पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को अज्ञात बंदूक धारी ने 2004 के छात्र नेतृत्व वाले हिंसक आंदोलन के दूसरे नेता मोटा लिप सिकंदर को सर पर गोली मार दी। इसके अलावा एक खबर रस को लेकर है दक्षिणी मास्को में सोमवार सुबह एक रूसी जनरल की कर के नीचे लगाए गए विस्फोटक उपकरण में धमाका हो गया जिससे उनकी मौत हो गई जांच करता हूं ने कहा कि हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ हो सकता है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल की खबरों की बात करें तो किरण अंकुश यादव ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है। नेवी के किरण अंकुश यादव ने मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी केंद्र में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। यादव ने 252.01 अंकों के साथ प्रतियोगिता समाप्त की और अर्जुन बबूता को पीछे छोड़ा है। दूसरी अहम खबर महिला खिलाड़ियों और अधिकारियों की मैच फीस में दोगुनी वृद्धि को लेकर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में समान वेतन संरचना की ओर कदम बढ़ाते हुए महिला क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की मैच फीस दोगुनी से भी अधिक बढ़ा दी है। वही एक खबर महिला भारत-श्रीलंका सीरीज पर है। पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने से उत्साहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे महिला t20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरेगी तो वह फील्डिंग को बेहतर करके अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी।
