जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (22 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के मुख्य पृष्ठ पर देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

इसमें ‘दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर चार साल में सबसे खराब स्तर’ विषय पर फोकस किया गया है। दूसरी बड़ी खबर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी है, जिसमें ‘सीटों पर उलझा विपक्ष, राजग का प्रचार शुरू’ हेडलाइन के तहत कांग्रेस और आरजेडी के बीच गतिरोध को उजागर किया गया है। इसके अलावा, उपेंद्र कुशवाहा के बयान ‘नीतीश ही होंगे सीएम का चेहरा’ को भी प्रमुखता दी गई है। इसी तरह, लोकपाल द्वारा सात महंगी विदेशी कारों के लिए टेंडर निकालने की खबर को एंकर स्टोरी बनाया गया है। पीएम के बयान ‘आपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया’ को भी विशेष स्थान दिया गया है।

जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ पर खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर आज जयंती लाल भंडारी के ब्लॉग में पढ़ें देश में गरीबी-अमीरी की खाई बढ़ रही है। मोदी सरकार का 2047 तक विकसित भारत का सपना कैसे पूरा होगा?

दुनिया मेरे आगे कॉलम में आज पढ़ें शिखर चंद्र जैन का लेख- क्या आप भी डर के कारण पीछे रह जाते हैं? इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए। लेखक ने रिचर्ड बाख की पुस्तक ‘जोनाथन लिविंगस्टन सीगल’ के मुख्य पात्र जोनाथन का उदाहरण देकर समझाया है।

अखबार के पहले संपादकीय लेख में दिवाली के बाद दिल्ली की हवा फिर क्यों हुई ‘बहुत खराब’ पर चिंता जताई गई है।

दूसरे संपादकीय लेख में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लोगों के बढ़ रहे विरोध को बताया गया है। देश में लाखों लोग ट्रंप की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

जनसत्ता के फीचर पेज ‘विशेष’ में पढ़ें…

जनसत्ता अखबार के ‘विशेष’ पेज में प्रमुख खबरों में शामिल हैं: ‘मुंबई महानगर 2047 तक दुनिया की अग्रणी शहरी अर्थव्यवस्था बनेगा’ और ‘दिवाली पर देशभर में रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री’। इसके अलावा, ‘देशभर की अदालतों में शौचालयों की दशा पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता’ को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

जनसत्ता में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें….

जनसत्ता के विदेशी खबरों में यूक्रेन संघर्ष के बीच, यूरोपीय संघ ने बड़ा कदम उठाते हुए ‘वर्ष 2028 से पूरी तरह रूसी ऊर्जा आयात बंद करने’ का ऐलान प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके साथ ही ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी की पांच साल की सजा शुरू’ और ‘ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने’ की खबरों को भी जगह दी गई। इसके अलावा, दुनिया के बड़े कला संग्रहालयों में चोरी के हैरान कर देने वाले इतिहास को लेकर ‘मोनालिसा, सोने का शौचालय और लूव्र के शाही रत्न’ शीर्षक से एंकर स्टोरी बनाई गई।

जनसत्ता के खेल पेज में पढ़ें…

जनसत्ता के खेल पेज पर ‘बीसीसीआई को मिला श्रीलंका और अफगानिस्तान का समर्थन’ और ‘महिला क्रिकेट के अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम का प्रशिक्षण सत्र बारिश की भेंट चढ़ा’ खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा, क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में ‘ऋषभ पंत भारत ए टीम की करेंगे कप्तानी’ की खबर को भी जगह दी गई है।