जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (22 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ई-पेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज के जनसत्ता अखबार के दिल्ली संस्करण की खबरों की बात करें तो पहले पेज पर बांग्लादेश से संबंधित खबर है। भारत ने रविवार को बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा की सेवाएं अगले आदेश तक के लिए रोक दी हैं। यह कदम भारत विरोधी नेता रहे शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद तनाव को देखते हुए उठाया गया है। इसके अलावा दूसरी अहम खबर दिल्ली में ठंड को लेकर है। दिल्ली एनसीआर में कल से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 23 दिसंबर से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी ने सुबह मध्यम से लेकर घना कोहरा रहने तक का अनुमान लगाया है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं मुख्य पेज पर एक अहम अरावली की पहाड़ियों को लेकर भी है। केंद्र सरकार ने रविवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि बड़े पैमाने पर खनन की अनुमति देने के लिए अरावली पर्वतमला की परिभाषा में बदलाव किया गया है। सरकार ने अरावली पर्वतीय क्षेत्र में नए खनन पट्टों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का हवाला देते हुए यह सारी बातें कहीं है। वहीं एक खबर रेल किराए को लेकर भी है। रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी की रेल यात्रा करने वालों के लिए सफर महंगा कर दिया है। इस फैसले का असर देशभर के करोड़ों यात्रियों पर पड़ने वाला है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली- दिल्ली की बड़ी खबरों की बात करें तो यहां ठंड और प्रदूषण को लेकर है। दिल्ली हवाई अडडे पर रविवार को कोहरे के कारण कम विजिबिलटी के कारण कुल 110 उड़ाने रद्द कर दी गईं और 370 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 59 आगमन और 51 प्रस्थान अड़ानें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी सुबह के समय मध्यम स्तर का घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। दूसरी ओर प्रदूषण घटाने के लिए दिल्ली में मेट्रो विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा है कि हमारी सरकार ने परिवहन विभाग को मजबूत करने के लिए वर्तमान बजट में 60 फीसद अधिक राशि का प्रावधान किया है। इन बजट में दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए भी समुचित धनराशि रखी गई है। दिल्ली में भारी प्रदूषण को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि आप नेता प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे है।
आसपास की खबरें- दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें तो नोएडा से एक अहम खबर आई है। यहां –0001 नंबर के लिए 44 लाख रुपये की बोली लगी है। गौतम में नई पंजीकरण सीरीज की ऑनलाइन नीलामी के दौरान इस बार शौकीनों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एफके सीरीज के 0001 नंबर के लिए अब तक 44 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई गई है। दूसरी अहम खबर बच्चों के मोबाइल चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक खबर ग्रेटर नोएडा के अम्रपाली लीजर वैली टेकजोन सोसाइटी के रहने वाले नवीन कैथ से मुनाफे का झांसा देकर 81 लाख रुपये की ठगी हुई है, इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
राष्ट्रीय खबरें- राष्ट्रीय खबरों में अहम खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर है, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी। जदयू के सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार एक महीने पहले लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण के बाद पहली बार दिल्ली आ रहे हैं। संभावना यह है कि इस दौरान बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है। वहीं कर्नाटक में सियासी घमासान को लेकर खबरें हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कर्नाटक में लीडरशिप को लेकर जो भ्रम है, वह केवल स्थानीय स्तर पर है। खड़गे ने यह भी कहा कि भ्रम फैलाने में आलाकमान की कोई भूमिका नही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर भी अहम खबर है। बीजेपी और महायुति गठबंधन ने यहां बड़ी जीत हासिल की है। दूसरी ओर जबकि विपक्षी दल के महाविकास अघाड़ी गठबंधन की उम्मीदों को झटका लगा है।
दुनिया की अहम खबरें- दुनिया की अहम खबरों की बात करें तो बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। अब तक 12 आरोपियों को पकड़ा गया है। दूसरी खबर वेनेजुएला को लेकर है। अमेरिका ने वेनेजुएला तट के पास तेल के टैकर को रोक लिया है। यह कार्रवाई पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार हुई है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार वेनेजुएला के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक खबर दक्षिण अफ्रीका को लेकर है। बार में अंधाधुंध गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हुई है। तीन हफ्ते में गोलियां चलने की दूसरी घटना है। इसमें 10 लोग घायल भी हुए हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें तो पहली खबर अंडर-19 एशिया कप को लेकर समीर मिन्हास की तूफानी बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने रविवार को अंडर-19 वनडे एशिया कप के फाइनल मैच में भारत को बुरी तरह हराया है। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में चल रहे एशेज सीरीज को लेकर अहम खबर हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 82 रनों से हराया है। कंगारुओं ने 82 रन से जीत दर्ज करके दो टेस्ट शेष रहते हुए ऐशेज में अपनी बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है, इंग्लैंड की पूरी टीम लंच के बाद 352 रनों पर आउट हो गई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जेमिमा रॉड्रिग्स की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से रविवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 32 गेंद रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 121 रनों के स्कोर पर रोक दिया और 122 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
