जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (2 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के मुख्य पेज पर संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लेकर प्रमुख खबर है, जिसमें सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी, जिसकी हेडलाइन है—“ड्रामा नहीं, डिलीवरी की जगह संसद”। इसके साथ ही सत्र की खबर प्रकाशित है – ‘पहले ही दिन गहन पुनरीक्षण पर हंगामा, नहीं चली लोकसभा’। वहीं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी कुत्ते के साथ पहुंची थीं। जिसकी हेडलाइन है – ‘रेणुका चौधरी कुत्ते के साथ संसद पहुंचीं, खड़ा हुआ विवाद’।
पहले पेज पर बंगाल में हो रहे पुनरीक्षण कार्य के दबाव को लेकर बीएलओ का गुस्सा पर खबर प्रकाशित है – ‘मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन’। इसके साथ ही हरिणाया विधानसभा की खबर है – ‘चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा की परियोजना अटकी।’ सुप्रीम कोर्ट की खबर प्रकाशित है – ‘सीबीआइ को अब मिली पूरे देश में जांच की जिम्मेदारी।’ वहीं प्रदूषण को लेकर खबर है – ‘अब हम चुप नहीं बैठ सकते, समाधान निकालना आवश्यक।’
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें: इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज पर आज की सबसे बड़ी खबर दिल्ली में ठंड को लेकर है – ‘दिल्ली में चार दिन तक चलेगी शीतलहर, पीली चेतावनी जारी।’ इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक को राहत नहीं है – ‘धनशोधक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।’ वहीं कालिंदी कुंज में युमना नदीं के जहरीले झाग के बीच मछली पकड़ते मछुआरे की तस्वीर छपी है।
प्रदूषण को लेकर सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट की रपट में दावा किया गया है – ‘प्रदूषण का कारण पराली नहीं, यातायात है।’ इसके साथ ही दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव की खबर है – ‘बारह वार्डों के लिए दस स्थानों पर कल होगी मतगणना।’
आसपास के पेज पर नोएडा के भंगेल उपरिगामी मार्ग के नीचे की सड़क पर वित्तीय विवाद तेज हो गया है – ‘प्राधिकरण खुद करा सकता है निर्माण।’ वहीं रैन बसेरा में आग लगने की खबर है – ‘वसंत विहार के रैन बसेरा में लगी आग, दो लोगों की मौत।’ नोएडा के जिप साइकिलिंग समेत कई रोमांचक खेलों की सुविधा को लेकर खबर है – ‘नोएडा जंगल ट्रेल पार्क खुला, 120 रुपये देना होगा प्रवेश शुल्क।’
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर आज की लीड खबर आसाराम को लेकर है – ‘बलात्कार पीड़िता ने आसाराम की जमानत रद्द करने की गुहार लगाई।’ वहीं चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है – ‘सरकार को जवाब देने के लिए मिले समय।’ प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कटाक्ष किया है – ‘प्रियंका का कटाक्ष, दिल्ली के लोग को किस मौसम का मजा लें।’
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जैविक हथियार संधि के 50वें वर्षगांठ पर कहा है – ‘जैविक हथियारों की चुनौती से निपटने के लिए खाका तैयार करने की जरूरत।’ सुप्रीम कोर्ट ने गर्भवती महिला व उसके बेटे के लेकर केंद्र को निर्देश – ‘मानवीय आधार पर बांग्लादेश से वापस लाने का विचार करें।’ इसके अलावा सिपरी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है – ‘दुनिया में बढ़ रही हथियारों की होड़, उत्पादकों की कमाई बढ़ी।’
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
