जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (19 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज के जनसत्ता अखबार के दिल्ली संस्करण की खबरों की बात करें तो पहले पेज पर वीबी राम जी विधेयक की खबर है। विपक्ष के विरोध के बीच विकसित भारत-जी राम जी विधेयक लोकसभा से पारित हो गया है। इससे पहले बुधवार को सदन में इस विधेयक पर देर रात तक चर्चा हुई थी। इसको लेकर विपक्ष के सभी सांसदों ने विरोध किया और इसे विभाग संबंधी संसदीय समिति को विचार विमर्श के लिए भेजने की मांग की लेकिन लोकसभा में यह विधेयर सरकार ने पास करा लिया है। इसके अलावा दूसरी बड़ी खबर दिल्ली में प्रदूषण की है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बाहर की बीएस VI गाड़ियों के दिल्ली आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ ही राजधानी में इन वाहनों के प्रवेश पर रोक लग गई है। अगर ये वाहन दिल्ली के पेट्रोल पंप पर जाएंगे तो इन्हें पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे को लेकर है। इस दौरान भारत ने बाजर में पहुंच बढ़ाने के लिए ओमान से मुक्त व्यापार कर करार किया है। इसको लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की मौजूदगी में दोनों देशों के हस्ताक्षर भी हो गए है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली- दिल्ली की बड़ी खबरों की बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकार सख्त हो गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली सरकार ने यह तय किया है कि पीयूसी के बिना वाहनों में ईंधन नहीं भरा जाएगा। इस कारण ही दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनाने को लेकर ज्यादातर पेट्रोल पंपों में वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है, जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर पीयूसी के बिना पेट्रोल न देने के मुद्दे पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि नियमों से परेशानी तो हो सकती है लेकिन ये बेहद आवश्यक हैं।एक अन्य खबर में दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने पिछले 9 महीनों में वो काम किए हैं, जो कि पिछले 11 साल में नहीं हुए।
आस-पास की खबरें
दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें तो गाजियाबाद से अहम खबर सामने आई है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा कदम उठाया। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार सभी ई रिक्शा चालकों के लिए ई रिक्शा मालिक का नाम और चालक के नाम वाला क्यू आर कोड लगाना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला एक जनवरी से प्रभावी हो जाएगा। वहीं गाजियाबाद में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस पर आरोप है कि इसने दिल्ली के बुध विहार में मकान मालकिन द्वारा किराया मांगने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
राष्ट्रीय खबरों की बात करें तो पेज नंबर 8 की राष्ट्रीय खबरों में शांति विधेयक को लेकर अहम खबर है। परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित इस विधेयक को संसद से मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने भारत के रूपांतरण दोहन और अभिवर्धन शांति विधेयक 2025 को चर्चा और मंत्री जितेंद्र सिंह के जवाब के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया है। वहीं राष्ट्रीय पेज पर ही एक खबर सुप्रीम कोर्ट को लेकर भी है। सुप्रीम कोर्ट ने रिटायरमेंट से ठीक पहले बहुत सारे आदेश पारित करने की न्यायाधीशों की बढ़ती प्रवृत्ति पर आपत्ति जताई और इसकी तुलना मैच के अंतिम ओवरों में बल्लेबाज द्वारा छक्के मारने से की।
दुनिया की खबरों की बात करें तो इसमें हिमालयन क्षेत्र में सबसे अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार स्विटजरलैंड की मदद लेने वाली है। इसकी मदद से हिमालयन क्षेत्र की सड़कों ज्यादा सुरक्षित किया जा सकेगा। वहीं एक खबर भारत अफगानिस्तान रिश्तों को लेकर है। भारत अफगानिस्तान के पूर्वी व अन्य भाग में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने वाला है। इसमें मातृत्व और स्वास्थ्य क्लीनिक का निर्माण, काबुल में 30 बेड वाला अस्पताल, कैंसर सेंटर सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण करेगा।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल के पेज की बात करें तो लीड खबर हरियाणा की उभरती निशानेबाज केतन मलिक को लेकर है। उन्होंने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की दस मीटर एअर पिस्टल फाइन स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक विजेता मनु भाकर और एशियाई खेल की स्वर्ण विजेता पलक गुलिया जैसी दिग्गजों को हराकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया है। इसके अलावा आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें टी-20 मैच को लेकर खबर प्रकाशित है।
भारत इस सीरीज में फिलहाल दो-एक से आगे चल रहा है। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी। तीसरा मैच फिर भारत जीत गया था। चौथा लखनऊ में तय मैच खराब रोशनी और धुंध के चलते रद्द हो गया था। अब आज पांचवें मैच में भारत जहां सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, तो दूसरी ओर मेहमान टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी। एक खबर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर है। झारखंड ने हरियाणा को हराकर पर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। इस मैच में ईशान किशन ने 69 रनों की शानदारी पारी खेली।
