जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (16 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज के अंक (16 दिसंबर 2025) में पहले पन्ने पर मनरेगा योजना के नाम बदलने की खबर है। सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने और इस संबंध में नया कानून बनाने के लिए लोकसभा में विधेयक लेकर आ सकती है। इस योजना का नया नाम जी राम जी योजना हो सकता है। इसके अलावा दूसरी खबर सुप्रीम कोर्ट के संबंध में है। कोर्ट एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी दिशानिर्देश तैया करने पर विचार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह इच्छा राजस्थान के फलोदी में 10 नवंबर को हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद स्वत: संज्ञान लेकर की जा रही सुनवाई के दौरान व्यक्त की है। इसके अलावा एक खबर पहलगाम आतंकी हमले पर है। एनआईए ने हमले के 7 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएस के सदस्य शामिल हैं। वहीं गोवा के जिस नाइट क्लब में आग लगी थी, उसके थाईलैंड फरार मालिकों को आज दिल्ली लाया जाएगा। उनकी अग्रिम जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज की जा चुकी हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

दिल्ली की खबरों की बात करें तो आज प्रदूषण को लेकर खबर टॉप पर है। दिल्ली की हवा में सांस लेना और मुश्किल हो गया है देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में औसत वायु गुणवत्ता स्टार 500 के करीब पहुंच गया है दिल्ली के अलावा नोएडा गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण कर भर पाया हुआ है। दिल्ली की अन्य खबरों की बात करें तो प्रदूषण के प्रति केंद्र और राज्य सरकार पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदूषण को लेकर सरकार उदासीन है। इसके अलावा एक खबर दिल्ली के कोहरे को लेकर भी है। इसमें कहा गया है कि आज एक बार फिर दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट है, और धुंध की वजह से विजिबिलटी कम रह सकती है।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

राष्ट्रीय पेज की खबरों की बात करें तो पेज नंबर 8 पर संसद में हंगामा और कार्यवाही के बाधित होने की खबर है। कांग्रेस की रविवार को आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरे नारे लगाए गए। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर भी संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा देखने को मिला। इसके चलते लोकसभा में हंगामे के कारण प्रश्न काल और शून्य काल भी नहीं चल सका। राष्ट्रीय पेज की अन्य खबरों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने दरभंगा सदर सीट से विधायक और पूर्व मंत्री संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया है। इसके अलावा वोट चोरी के मुद्दे को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस मुद्दे का इंडिया गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया जब एक दिन पहले ही कांग्रेस ने ‘वोट चोल गद्दी छोड़’ रैली की थी।

दुनिया की हम खबरों की बात करें तो इसमें पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने सोमवार को हम मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही इस दौरान दोनों इस बात पर सहमत नजर आए कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों का रुख एक जैसा ही है। इसके अलावा एक खबर यूएई और भारत के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा को लेकर भी प्रकाशित है। यूएई के राष्ट्रपति गार्डन के कमांडर मेजर जनरल अली सैफ हुमैद अलकाबी ने सोमवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और सैन्य जाधव को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

जनसत्ता के खेल पेज के खबरों की बात करें तो इसमें मनु और सिमरनप्रीत के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की खबर है। इसके अलावा एक खबर बीसीसीआई को एनएसएफ के रूप में मान्यता नहीं देने को लेकर है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं है। उन्होंने लंबे समय से चली आ रही स्थिति को दोबारा दोहराया। इसके सके अलावा एक खबर मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के गोट इंडिया टूर को लेकर है। मैसी दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी हुई। वहीं एक खबर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लेकर है जिसमें बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के लिए 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में काम से कम दो मैच खेलने को अनिवार्य करने की बात कही है।