जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (15 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज के अंक (15 दिसंबर 2025) में पहले पन्ने पर आज बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन की खबर टॉप पर है, जिनकी नियुक्ति बीजेपी ने रविवार को की है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले की खबर है। सिडनी में यहूदी समुदाय के उत्सव में दो आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसके चलते 29 लोग घायल हो गए। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भी पहले पन्ने पर अहम खबर है। इस खबर में दिल्ली की प्रदूषित हवा का उल्लेख है, जिसके चलते खेलों के आयोजना पर रोक लगा दी गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि शाम को दिल्ली का एक्यूआई 464 के पार तक चला गया था। वहीं भारत दौरे पर आए मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोन मेस्सी की खबर है। इसमें बताया गया है कि आज मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी नई दिल्ली पेज पर आज की बड़ी खबर यह है कि आज के अखबार में कांग्रेस की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई ‘वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का उल्लेख किया गया है। खबर के मुताबिक, इस रैली को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किया। इसके अलावा इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रैली में आई भीड़ को देखकर काफी उत्साहित हुए। इसके अलावा दिल्ली को लेकर एक खबर यह भी है कि ऐतिहासिक स्थल राय पिथौरा गढ़ में बन रहे संग्रहालय में अब पिपरहवा से मिले पवित्र बुद्ध के अवशेषों को रखा जाएगा। इसको लेकर एएसआई और संस्कृति मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अवशेष पहले राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे गए थे। इससे पहले इन्हें यूपी के पिपरहवा संग्रहालय में रखा गया था। दिल्ली के पेज पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी खबर है, जिसमें उन्होंने विपश्यना को लेकर पूर्व मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। इसको लेकर आप मुखिया केजरीवाल की तरफ से जवाब भी आया, जिन्होंने कहा है कि इस बात का मजाक न उड़ाया जाए।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश की खबरों की बात करें तो अखबार में सीबीआई के एक्शन की खबर है। इसमें बताया गया है कि सीबीआई ने चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। खबर के मुताबिक सीबीआई ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़पने में संल्पत एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में चीन के चार नागरिक समेत 17 लोगों और 58 कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। अन्य अहम खबर की बात करें तो मौलाना तौकीर रजा और उनके बहनोई पर केस दर्ज किया गया है। बरेली में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं के मुख्य आरोपी मौलाना तौकी रजा खां और उनके बहनोई पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले में वादी पक्ष की एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप भी लगाया गया है।

दुनिया की अहम खबरों की बात करें तो पेज नंबर पर 15 पर रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर खबर है। इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी शर्त भी रखी है। अमेरिका उन पर ये दबाव न बनाए कि वो अपना क्षेत्र रूस को सौंप दे। इसके अलावा एक खबर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर भी है। उन्होंने संयुक्त राज्य अरब अमीरात में उच्च स्तरीय अंतरर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से इतर यूरोप, ब्रिटेन और मिस्र के अपने समकक्षो से मुलाकात की है और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने का उल्लेख किया है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों की बात करें तो रविवार को धर्मशाला में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के तीसरे टी -20 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है। अखबार में इस मैच की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत को महज 118 रनों को लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने चेज करके मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारत दौरे पर आए फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने रविवार को मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुंबई में मुलाकात की की। इस खबर को अखबार के खेल पेज में टॉप पर जगह दी गई है। इसके अलावा आज सोमवार को मैस्सी की दीवानगी दिल्ली में देखने को मिलेगी। इस खबर को खेल पेज के बॉटम में जगह मिली है। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल के शतक लगाने की खबर को भी पेज में प्रकाशित किया गया है।