जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (14 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज के अंक (14 दिसंबर 2025) में पहले पन्ने पर दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को प्रमुखता से जगह दी गई है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 452 दर्ज होने के बाद चौथा चरण लागू किया गया। इसके साथ ही कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे की खबर टॉप पर है – महंगे टिकट के बावजूद दर्शकों को मेस्सी की झलक नहीं मिली, नाराजगी फैली, जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए। राजनीतिक खबरों में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नगर निकाय चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए की शानदार जीत, पंकज चौधरी का उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनना तय होना और राजकुमार गोयल का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया जाना प्रमुख रूप से प्रकाशित है।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी नई दिल्ली पेज पर आज की बड़ी खबर यह है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रस्तावित फुहार प्रणाली लगाने का ठेका लेने को कोई भी एजेंसी आगे नहीं आ रही है। इसी पेज पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान प्रमुखता से प्रकाशित है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार 7000 एकड़ में धान की खेती हुई, लेकिन पराली नहीं जलाई गई। इसके अलावा बुजुर्ग महिला से 1.16 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी, एनएसयूटी के दीक्षांत समारोह में एलजी और मुख्यमंत्री की मौजूदगी तथा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना का छात्रों से राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आह्वान भी प्रमुख खबरों में शामिल हैं। वहीं दिल्ली-आसपास पेज पर लीड खबर नोएडा में ऊर्जा निगम की एकमुश्त समाधान योजना की सुस्त प्रगति को लेकर है, जहां 150 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अब तक केवल छह करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं। साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 12 से अधिक वाहनों की टक्कर, ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर 28 लाख रुपये का जुर्माना और गाजियाबाद में कई लोगों के बैंक खातों से 64 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले बैंककर्मी की गिरफ्तारी को भी प्रमुखता से जगह दी गई है।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर आज की लीड खबर मनरेगा का नाम बदलने को लेकर तेज हुई सियासत है, जिस पर कांग्रेस ने सरकार पर योजनाओं के नाम बदलने की “मास्टर” होने का आरोप लगाया है। इसी पेज पर कांग्रेस के एक विधायक के उस दावे को भी प्रमुखता दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि छह जनवरी को डी.के. शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों में ‘आयुष थाली’ का उल्लेख है, जिसके तहत मरीज की बीमारी के अनुसार उसके भोजन का निर्धारण किया जाएगा, जबकि रक्षा से जुड़े बयान में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र बल बदलते सुरक्षा परिवेश के अनुरूप खुद को ढालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबर भी प्रकाशित है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय पेज पर बड़ी खबर बुल्गारिया में नई सरकार के गठन को लेकर संसदीय समूह से बातचीत की तैयारी से जुड़ी है। इसके साथ ढाका की एक इमारत में लगी भीषण आग से 42 लोगों को बचाए जाने, डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे के बावजूद थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी झड़पों, अमेरिका द्वारा बेलारूस पर लगाए गए कुछ प्रतिबंध हटाने के संकेत और चीनी तटरक्षक बल की पानी की बौछार से तीन मछुआरों के घायल होने की घटनाओं को भी प्रमुखता से जगह दी गई है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर आज की लीड खबर 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप से जुड़ी है, जहां ओलंपियन रायजा ढिल्लों ने यशस्वी राठौड़ को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। बैडमिंटन में ओडिशा मास्टर्स में उन्नति हुड्डा, ईशारानी और जॉर्ज ने फाइनल में जगह बनाकर भारत की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। टेनिस में दिल्ली एसेस ने गुजरात को पराजित कर टीपीएल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। वहीं भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष बृजिंदर सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में गोल्फ के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।