जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (13 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज पर मुख्य खबर दिल्ली विस्फोट से जुड़ी है। शीर्षक है — ‘हरियाणा के खंदावली में मिली संदिग्ध उमर नबी की लाल कार’। साथ ही पेज पर अन्य प्रमुख खबरें हैं — दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, पाकिस्तान में थल सेनाध्यक्ष को ही रक्षा बलों का प्रमुख बनाया जाएगा, और काप-30 रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले तीन दशकों में 80 हजार लोगों की मौत जलवायु आपदाओं के कारण हुई।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
‘बिहार सत्ता समर-25’ पेज की बड़ी खबर का शीर्षक है — ‘पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा’। इसके साथ ही दो और सर्वेक्षण संस्थानों ने राजग की जीत का अनुमान जताया है। वहीं, मतदान के बढ़े आंकड़ों पर तेजस्वी यादव ने दावा किया है — ‘बदलाव के लिए वोट पड़े हैं, हमें 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।’ पेज की एंकर स्टोरी का शीर्षक है — ‘जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैलियां, वहां मतदान ज्यादा।’
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली पेज पर लीड खबर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान से संबंधित है। शीर्षक है — ‘सरकारी स्कूलों में बनेंगे अत्याधुनिक खेल मैदान’। इसके अलावा व्यापार मेले की सुरक्षा तैयारियों पर खबर दी गई है, जिसकी हैडिंग है — ‘एक दर्जन मचानों से सुरक्षाकर्मी और 1500 कैमरे रखेंगे व्यापार मेले पर नजर’। वहीं, मौसम बदलने से जुड़ी खबर ‘छह दिन बाद न्यूनतम पारा नौ डिग्री पहुंचने की संभावना’ भी पेज पर प्रकाशित है। राजधानी आसपास के पेज पर लीड खबर तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू होने के बाद बीएस-तीन और बीएस-चार वाहनों पर रोक से जुड़ी है। शीर्षक है — ‘नोएडा-गाजियाबाद की सड़कों पर नहीं चलेंगे 4.28 लाख वाहन’। नोएडा की हवा भी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है। इसी पेज पर प्रधानमंत्री की डिग्री विवाद से जुड़ी खबर भी प्रकाशित है, जिसकी हैडिंग है — ‘अपील में देरी पर तीन हफ्ते में आपत्ति दाखिल करने का निर्देश’; इस मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है। वहीं, यीडा की समूह आवासीय योजना पर खबर ‘महंगे दामों में उलझा सस्ते घरों का सपना’ शीर्षक से प्रकाशित है, जिसमें योजना के फिर ठंडे बस्ते में जाने की बात कही गई है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज की लीड खबर आतंकी तंत्र के पर्दाफाश और विस्फोट की जांच से जुड़ी है, जिसका शीर्षक है — ‘जांच के घेरे में अल-फलाह विश्वविद्यालय’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।’ दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पड़ोसी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से स्थिति रिपोर्ट मांगी है।
दुनिया पेज पर शीर्ष खबर ‘कॉप-30: भारत में तीन दशक में 80,000 लोगों की मौत’ है। लीड खबर एच-1बी वीजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर आधारित है, जिसकी हैडिंग है — ‘अमेरिका को दुनियाभर से प्रतिभाएं लानी होंगी’। सुप्रीम कोर्ट का आदेश ‘किरायेदार कभी मकान मालिक की संपत्ति पर दावा नहीं कर सकता’ भी प्रमुखता से प्रकाशित हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा पर खबर ‘द्विपक्षीय साझेदारी को गति देने पर केंद्रित रही’ शीर्षक से छपी है। पेज की एंकर स्टोरी विशेषज्ञों की राय पर आधारित है — ‘विस्फोटकों में उर्वरकों से लेकर रोजमर्रा के तत्वों का होता है इस्तेमाल।’
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की लीड खबर कोलकाता में शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से जुड़ी है। शीर्षक है – ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीतीश रेड्डी की जगह खेलेंगे ध्रुव जुरेल’। निशानेबाजी में आशी, अंजुम और सिफत कौर फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं – यह खबर पेज के शीर्ष पर प्रकाशित है। तीरंदाजी में भारत कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में पहुंचा है, जबकि रिकर्व तीरंदाज प्लेऑफ में हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है — ‘एसए20 प्रसारण और मार्केटिंग के मामले में आईपीएल से सीख सकता है।’ एंकर स्टोरी क्रिकेट सुरक्षा से जुड़ी है – ‘इस्लामाबाद में विस्फोट के बाद श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई।’
विजय हजारे ट्रॉफी पर भी खबर प्रकाशित है, जिसमें एमसीए अधिकारी का बयान है – ‘मुंबई के लिए खेलने को लेकर रोहित से कोई सूचना नहीं।’
