जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (12 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज की मुख्य खबर गोवा अग्निकांड से जुड़ी रही, जिसमें आरोपी लूथरा बंधु थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है। शीर्ष खबर में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत को प्रमुखता दी गई है, जिसमें दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं ममता बनर्जी ने एक तीखे बयान में कहा है कि देश के गृहमंत्री “खतरनाक” हैं। उधर उमर खालिद की बहन की शादी के लिए उन्हें अंतरिम जमानत मिलने की खबर भी प्रमुखता से छपी है। पेज की एंकर स्टोरी में एक हत्या के मामले में चैटजीपीटी की कथित भूमिका को लेकर ओपनएआई पर दायर मुकदमे का विस्तृत उल्लेख किया गया है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी नई दिल्ली पेज की लीड में जिलों के पुनर्गठन का बड़ा फैसला रहा, जिसमें मंत्रिमंडल ने मंजूरी देते हुए दिल्ली में मौजूदा 11 की बजाय 13 जिले बनाए जाने और शाहदरा जिले को समाप्त किए जाने की घोषणा की। नजफगढ़ नाले की सफाई तथा दोनों ओर सड़क निर्माण की योजना के साथ-साथ दिल्ली रिज के बचे 3606 हेक्टेयर क्षेत्र को अगले तीन महीनों में आरक्षित वन घोषित किए जाने की तैयारी भी प्रमुखता से छपी है। आसपास पेज पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी लीड रही, जिसमें तापमान में गिरावट के साथ धुंध बढ़ने और दिल्ली में हवा की गति शून्य से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है। गाजियाबाद के देश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में दर्ज होने, नोएडा में आपत्तिजनक वीडियो का भय दिखाकर किए गए दुष्कर्म, तथा बिना लाइसेंस क्लिनिक चलाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबरें भी प्रमुख रहीं। एंकर स्टोरी में ‘एपीके फाइल’ के जरिए बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ाने की नई साइबर ठगी तकनीक पर चेतावनी दी गई है, जबकि लाल किले के जफर महल में लौटती ऐतिहासिक शान पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेज पर जगह बनाए हुए है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश के पेज पर आज की लीड खबर चुनाव सुधारों को लेकर राज्यसभा में हुई बहस रही, जहां विपक्षी सदस्यों ने कहा कि वे सुधारों के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन पूरी प्रक्रिया कानून के अनुसार होनी चाहिए। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बीस साल में भी पुनरीक्षण के लिए तैयार नहीं हुई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तनाव में थे और बहस की चुनौती का जवाब नहीं दे पाए। इसी बीच महाराष्ट्र में तीन महीने में 766 किसानों की आत्महत्या की गंभीर खबर भी सामने आई, जबकि “एक देश, एक चुनाव” संबंधी संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय पेज पर अमेरिका की सांसद सिंडी कमलागर-डोव का बयान प्रमुख है, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ट्रंप ने अपना रुख नहीं बदला, तो वे ऐसे राष्ट्रपति साबित होंगे जो भारत को खो देंगे। इसी के साथ यह खबर भी प्रमुखता से दी गई कि अर्थव्यवस्था संभालने को लेकर ट्रंप की लोकप्रियता में कमी आई है। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खबरों में भारत का सुरक्षा परिषद में दिया गया यह वक्तव्य भी शामिल है कि वह तालिबान के साथ व्यावहारिक संबंध कायम करने का पक्षधर है। पाकिस्तान में आईएसआई के पूर्व प्रमुख हमीद को 14 वर्ष की सजा सुनाई गई, जबकि अमेरिका ने पाकिस्तान को लड़ाकू विमानों के लिए तकनीक बेचने की मंजूरी दे दी है। बांग्लादेश में 12 फरवरी को संसदीय चुनाव होने की घोषणा भी प्रमुख खबरों में शामिल है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की लीड में चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की खबर छाई रही, जिसमें तिलक वर्मा के अर्धशतक के बावजूद भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टी20 विश्व कप 2026 के टिकट महज 100 रुपये में उपलब्ध होने की घोषणा भी पाठकों के लिए आकर्षण का विषय बनी। गोल्फ जगत से पीजीटीआई द्वारा ‘72 द लीग’ की शुरुआत की औपचारिक घोषणा प्रमुखता से प्रकाशित हुई। पेज की एंकर स्टोरी अनुभवी हाकी खिलाड़ी दिलराज सिंह के साक्षात्कार पर आधारित है, जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक छह गोल दागकर पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि गोलकीपिंग किट दिलाने के लिए उनकी मां ने अपने गहने तक बेच दिए थे और मैदान में उतरते ही उन्हें अपनी मां की वही कुर्बानियां याद आती हैं।
